(बोकारो)ग्रामीणों ने जल जंगल जमीन के संसाधनों की रक्षा का लिया संकल्प
- 02-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
जिले के सभी प्रखंडों के पंचायतों/गांव में ग्राम सभा का हुआ आयोजनबोकारो 2 अक्टूबर (आरएनएस)। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 154 वी. जयंती पर सोमवार को जिले के सभी प्रखंडों के पंचायतों/गांव स्तर पर विशेष ग्रामसभा का आयोजन किया गया। आयोजित विशेष ग्राम सभा में संबंधित क्षेत्र के ग्रामीणों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इस दौरान क्रमवार सभी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। सभी प्रखंडों में संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी की देख-रेख में पंचायत/गांव स्तर पर ग्रामसभा का आयोजन किया गया। ग्रामसभा की अध्यक्षता पंचायतों के मुखिया/ग्राम प्रधान ने किया। मौके पर ग्राम सभा में उपस्थित सभी ग्रामीणों को वनाधिकार विषयक पर शपथ दिलाया गया। सभी ग्रामीणों ने वन अधिकार अधिनियम 2006 के प्रावधानों के अनुरूप कार्य करने का संकल्प लिया। ग्राम सभा शपथ पत्रआज महात्मा गांधी की जयंती के पावन अवसर पर हम सभी ग्रामवासी यह शपथ लेते हैं, कि वन अधिकार अधिनियम, 2006 के द्वारा दिए गए अधिकारों का प्रयोग करते हुए ग्राम स्तर पर वन अधिकार समिति का गठन/ पुनर्गठन करेंगे तथा वन पर निर्भर लोगों और समुदायों को वन अधिकार पट्टा दिए जाने हेतु उनके दावा पर नियम के अनुसार अनुशंसा करेंगे। हम सभी जल, जंगल और जमीन और इसके संसाधनों की रक्षा के लिए समर्पित और संगठित प्रयास करेंगे। मुखिया/ग्राम प्रधान द्वारा शपथ पत्र को पढ़ा गया,जिसका सभी ग्रामीणों ने दोहराव करते हुए संकल्प लिया।
Related Articles
Comments
- No Comments...