(बोकारो)घटना रिपोर्टिंग और जांच प्रणाली (आई. आर. आई. एस.) के संचालन समिति की बैठक का आयोजन

  • 02-Nov-23 12:00 AM

बोकारो 2 नवंबर (आरएनएस)। अधिशासी निदेशक (संकार्य) बीरेंद्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में घटना रिपोर्टिंग और जांच प्रणाली (आई. आर. आई. एस.) की संचालन समिति की बैठक का आयोजन अधिशासी निदेशक (संकार्य) के कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित किया गया. बैठक में समिति के सचिव महा प्रबंधक (नगर प्रशासन -जलापूर्ति) लम्बोदर उपाध्याय, कार्यकारी सदस्य मुख्य महा प्रबंधक (अनुरक्षण) प्रदीप कुमार बैसाखिया, , मुख्य महा प्रबंधक (सीओ&सीसी ) राकेश कुमार, मुख्य महा प्रबंधक (हॉट स्ट्रिप मिल) श्री शरद गुप्ता और अन्य विभाग से 14 सदस्य उपस्थित थे. मेसर्स ए एस के ई एच एस (्रस््य-श्व॥स्) के सलाहकार ने बोकारो इस्पात संयंत्र में आई आर आई एस की गतिविधियों के विकास पर एक प्रस्तुति दी.अक्टूबर माह को आई आर आई एस माह के रूप में घोषित किया गया था तथा घटना रिपोर्टिंग और जांच प्रणाली से जुडी हुई बहुत सारी गतिविधियों का आयोजन किया गया था. इसी क्रम में पूरे बोकारो इस्पात संयंत्र में नियर मिस रिपोर्टिंग पर 02 मिनट की वीडियो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमे 34 प्रविष्टियाँ प्राप्त हई थी तथा मूल्यांकन के बाद 05 प्रविष्टियों को पुरस्कार हेतु चुना गया जिनका विवरण निम्न लिखित है:-राम कुमार, के नेतृत्व में यातायात विभाग की टीमरोहित राज के नेतृत्व में सीओ एंड सीसी विभाग की टीमनीलू सिंह के नेतृत्व में सीआरएम - विभाग की टीमराहुल कुमार सिंह, के नेतृत्व में सीआरएम - विभाग की टीमकुमार शशिन, के नेतृत्व में बीएफ विभाग की टीमअधिशासी निदेशक (संकार्य) बीरेंद्र कुमार तिवारी ने सभी पुरस्कार पाने वाली टीम को इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर बधाई दी और सुरक्षा के प्रति सभी को जागरूक रहने का सन्देश भी दिए।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment