(बोकारो)चंदनकियारी में एनआइए की दबिश, असगर अली के बेटे से हुई पूछताछ

  • 19-Dec-23 12:00 AM

बोकारो 19 दिसंबर (आरएनएस)। बोकारो जिले के चंदनकियारी थानाक्षेत्र के सुतरीबेड़ा में असगर अली के घर पर एनआइए की टीम ने दबिश दी है. इस दौरान एनआइए की टीम में कई सदस्य समेत कई थाने की पुलिस मौजूद थी. जानकारी के अनुसार टीम ने असगर अली के घर में छापेमारी करते हुए उनके छोटे बेटे से पूछताछ कर उनका मोबाइल जब्त कर लिया है. जानकारी के अनुसार आईएसआईएस से इस मामले का कनेक्शन हो सकता है. जानकारी के अनुसार असगर अली के छोटे बेटे लंबे समय से सोशल मीडिया प्लेटफार्म में 500 से ज्यादा ग्रुप्स में जुड़े हुए हैं और 70 ग्रुप्स में एडमिन होने की बात बताई जा रही है. संभवत: इन्ही कारणों से उनके मोबाइल को जब्त कर डिटेल खंगालने के लिए एनआईए ने दबिश दी है. कयास लगाए जा रहे हैं कि इन ग्रुप्स के माध्यम से साम्प्रदायिक सौहार्द को बिगाडऩे के भी सबूत एनआईए और पुलिस को मिली है. एनआईए ने मोबाइल के अलावा अन्य कई दस्तावेज भी जब्त कर साथ ले गयी है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment