(बोकारो)चन्द्रपुरा के दुगदा थाना क्षेत्र में स्क्रेप लोहा धंधेवाज सक्रिय हो गए हैं
- 09-Nov-23 12:00 AM
- 0
- 0
बोकारो 9 नवंबर (आरएनएस)। चन्द्रपुरा के दुगदा थाना क्षेत्र में स्क्रेप लोहा धंधेवाज सक्रिय हो गए हैं । इस काम मे स्क्रेप गिरोह काम कर रहे है । इस सिंडिकेट में युवा वर्ग पूरी तरह से सक्रिय है ।कुछ महीनों से दुगदा में स्क्रेप का अवैध धंधा फलफूल रहा है । दुगदा थाना से करीब आधा किलो मीटर दूर दुगदा बस्ती के सड़क किनारे पुराने हार्डकॉक भठ्ठे में स्क्रेप लोहा का अवैध गोदाम चल रहा है । इन सड़क पर रात में पुलिस की गस्ती भी होती है । यानी सबकुछ पुलिस की जानकारी में हो रही है ।दिन को भी दिनदहाड़े आस पास क्षेत्र के लोहे को ठेलों से उक्त गोदाम लाया जाता है । ठेला सरेआम पुलिस थाना के सामने सड़क से गुजरता है , पूरे सुनियोजित तरीके से यह धंधा जारी है लेकिन सभी जि़म्मेदर्रों की नजऱे हो रहे इस रुद्दह्म्ड्ड कारोबार तरफ नही जाती कारण आपको बताने की जरूरत भी नही है आखिर क्यों?
Related Articles
Comments
- No Comments...