(बोकारो)चाकूबाजी में 3 महिलाएं समेत 5 घायल
- 01-Dec-23 12:00 AM
- 0
- 0
बोकारो 1 दिसंबर (आरएनएस)। बोकारो जिले के चास थाना क्षेत्र के मछली पट्टी में गुरुवार की दोपहर आपसी रंजिश में चाकूबाजी की घटना में 3 महिलाएं समेत 5 लोग घायल हो गए. इस बाबत पीडि़त परिवार ने चास थाना में आवेदन देते हुए मछली पट्टी निवासी उत्तम चंद्र और सौरभ चंद्र पर मारपीट का आरोप लगाया है. जानकारी के अनुसार, विवाद की शुरुआत घर के सामने नाली बनाने को लेकर हुई. आरोप है कि उत्तम चंद्र व सौरभ चंद्र ने पड़ोसी पर छलनी और लोहे की रॉड से हमला कर दिया, जिसमें 5 लोग घायल हो गए. घायलों का इलाज बोकारो सदर अस्पताल में कराया गया. घटना के बाद से दोनों आरोपी फरार हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है ।
Related Articles
Comments
- No Comments...