क्या रोहित और विराट अगला विश्व कप खेलेंगे? गौतम गंभीर के जवाब से उठे सवाल
- 15-Oct-25 03:49 AM
- 0 likes
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में 5 बड़ी भारतीय पारियां, रोहित शर्मा शीर्ष पर
- 15-Oct-25 03:48 AM
- 0 likes
अपनी भाषा में समाचार चुनने की स्वतंत्रता देश की श्रेष्ठतम समाचार एजेंसी
बोकारो 13 जुलाई (आरएनएस)। जिले के अंतर्गत चास नगर निगम क्षेत्र में लगातार हो रही भारी वर्षा के कारण उत्पन्न जलजमाव की विकट समस्या को देखते हुए बोकारो की विधायक श्वेता सिंह ने नगर विकास विभाग के सचिव को एक औपचारिक पत्र प्रेषित किया है। इस पत्र में उन्होंने नगर निगम क्षेत्र की वर्तमान विषम परिस्थितियों का विस्तृत वर्णन करते हुए सरकार से तात्कालिक राहत हेतु विशेष निधि उपलब्ध कराने की मांग की है। विधायक ने अपने पत्र में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया है कि विगत कई दिनों से क्षेत्र में भारी बारिश के चलते विभिन्न मोहल्लों, बाजारों और आवासीय क्षेत्रों में जल निकासी की उचित व्यवस्था न होने के कारण पानी जमा हो गया है, जो न केवल यातायात व्यवस्था को बाधित कर रहा है, बल्कि घरों और दुकानों में पानी प्रवेश कर जाने के कारण आम नागरिकों को भीषण कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। यह स्थिति जनस्वास्थ्य और नागरिक जीवन दोनों के लिए अत्यंत घातक सिद्ध हो रही है। विधायक श्वेता सिंह ने इस समस्या की गंभीरता को रेखांकित करते हुए यह भी कहा है कि उन्होंने पूर्व में भी चास नगर निगम क्षेत्र में एक आधुनिक अंडरग्राउंड सीवेज सिस्टम की स्थापना के लिए आग्रह किया था, परंतु अब तक उस दिशा में कोई ठोस कार्य नहीं हो सका है। उन्होंने यह मांग की है कि जब तक स्थायी समाधान की दिशा में काम प्रारंभ नहीं होता, तब तक चास नगर निगम को तात्कालिक रूप से विशेष राहत निधि प्रदान की जाए, ताकि पंपिंग मशीन, अस्थायी ड्रेनेज व्यवस्था और नालियों की व्यापक सफाई जैसे आवश्यक कार्य तत्काल आरंभ किए जा सकें। उनका मानना है कि यदि अब भी शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो स्थिति और भी विकराल रूप धारण कर सकती है, जिससे क्षेत्र की जनता को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। उन्होंने पत्र के माध्यम से सरकार से यह विनम्र निवेदन किया है कि इस गंभीर परिस्थिति को संज्ञान में लेते हुए नगर निगम को शीघ्र विशेष अनुदान दिया जाए, ताकि नागरिकों को तत्काल राहत मिल सके और जनजीवन सामान्य हो सके।
© Copyright | All Right Reserved At DigitalBuddies