(बोकारो)चिन्मया विद्यालय, बोकारो में नवरात्रि की धूम

  • 19-Oct-23 12:00 AM

-चिनमय विद्यालय बोकारो में नवरात्रि बहुत ही धूम धाम से मनाई गयीबोकारो 19 अक्टूबर (आरएनएस)। नवरात्रि के शुभ उपलक्ष पर सभी विगं में छात्र-छात्राओं द्वारा कई सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन किया गया।अनुशासन , भक्ति, आराधना, करुणा की प्रतीक मां दुर्गा की पूजा भारतवर्ष में बड़े ही धूमधाम से मनाई जाती है । आज चिन्मय विद्यालय के विशेष प्रार्थना सभा में नवरात्रि स्पेशल कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें सर्वप्रथम 11वीं एवं 12वीं की छात्र-छात्राओं ने मां दुर्गा-स्तुति की पाठ की एवं उनके नौ रूपों की व्याख्यान की साथ ही गरबा नृत्य की प्रस्तुती बड़े ही जोश उमंग के साथ किया ।वहीं प्री-नर्सरी से द्वितीय तक के छात्र-छात्राओं ने कई सांस्कृतिक नृत्यो की प्रस्तुती की । बच्चों ने मां दुर्गा की नौ रूपों का भेष धारण किया जिसमें शैलपुत्री , ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कुष्माण्डा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और सिद्धिरात्री मां का रूप प्रमुख था। बच्चों ने जब इस रूप का धारण किया तो पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया, एवं सभी मां दुर्गा के स्मरण में पूरी तरह डूब गये। इस उपलक्ष्य पर विद्यालय के सचिव महेश त्रिपाठी एवं प्राचार्य सूरज शर्मा ने उपस्थित सभी छात्रों एवं शिक्षकों को नवरात्री की ढेरंों शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मां दुर्गा हमें जीवन में सत्य के साथ जीना, असत्य के खिलाफ लडऩा एवं हमेशा अनुशासन मे रहना सिखाती है। इन नियमों का पालन कर हम लोग अपने जीवन में लगातार सफलता प्राप्त कर सकते हैं और समाज एवं देश की तरक्की में अहम भूमिका निभा सकते हैं ।मां दुर्गा हमेशा हमें आपस में प्रेम और भाईचारे के साथ रहना सिखाती है और साथ ही यह भी सिखाती है कि नारी शक्ति देश के तरक्की में अहम भुमिका निभाती है। हमें उनके सभी रूपों का सम्मान करना चाहिए। विद्यालय अध्यक्ष बिश्वरूप मुखोपाध्याय एवं चिनमय मिशन की आवासीय आचार्या स्वामिनी संयुक्तानंद सरस्वती ने विद्यालय के सभी विद्यार्थियों , उनके अभिभावको, सभी शिक्षक-शिक्षिकाओ एवं सभी कर्मचारियों को दशहरा की ढेरों शुभकामनाएं दी । इस अवसर पर नरेंद्र कुमार, गोपाल चंद्र मुंशी, विकास परिधारिया, रश्मि शुक्ला, दीप्ति पारीक ,सुब्रत गुप्ता, संजीव सिंह ,मीनाक्षी ,सुनील कुमार, सोमा झा , रश्मि शुक्ला ,सोनाली गुप्ता , प्रिया राजीव मोनिका , कोमल दोषी , शिबेन चक्रवर्ती , जय किशन राठोड़, रूपक झा , दिनेश कुमार पदमावती घड़ई , रेनु साह एवं अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment