(बोकारो)चिन्मय विद्यालय के छात्रों ने मनवाया अपनी प्रतिभा का लोहा

  • 12-Oct-23 12:00 AM

बोकारो 12 अक्टूबर (आरएनएस)। अंतरराष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता में हासिल किया प्रथम स्थानअंतर्राष्ट्रीय चित्रकला ओलंपिक 2023 द्वारा आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में चिन्मय विद्यालय के छात्र प्रसन्न प्रभाकर ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान लाकर न सिर्फ विद्यालय वरन पूरे सूबे का नाम रोशन किया है। कनिष्ठ वर्ग में प्रसन्न प्रभाकर ने 7 अगस्त को आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया। इसके साथ ही चिन्मय विद्यालय के दो और छात्रों ने अपने-अपने वर्ग में प्रथम 10 में अपना नाम अंकित किया। कक्षा 7 की छात्रा आयुषी ठाकुर ने प्रथम 10 विद्यार्थियों में अपना स्थान बनाया । वहीं कक्षा 12वीं के छात्र रजत ऋत्विक ने भी प्रथम 10 में अपना मुकाम हासिल किया । सभी विजेताओं को एक मेडल और एक प्रशस्ति पत्र दिया गया। छात्रों के इस बेहतरीन प्रदर्शन से विद्यालय में हर्ष का माहौल है। इस अवसर पर छात्रों को सम्मानित करते हुए विद्यालय के सचिव महेश त्रिपाठी ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए उन्हें हर क्षेत्र में बढ़ावा देने की आवश्यकता है। उन्होंने शिक्षिका सोमा रॉय को उनकी मेहनत एवं उपलब्धि के लिए प्रोत्साहित किया। वहीं चिन्मय विद्यालय के प्राचार्य सूरज शर्मा ने कहा कि विद्यालय हर संभव प्रयास करता है की बच्चों में छुपी हुई छोटी सी छोटी प्रतिभा को प्रोत्साहन और सम्मान मिले । छात्रों के इस स्वर्णिम प्रदर्शन पर उन्होंने हर्ष जताया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा की चिन्मय विद्यालय न सिर्फ समाज को अच्छे नौकरशाह देता है परंतु समाज के विकास के लिए हर क्षेत्र में अपनी सेवा प्रदान करने के लिए बच्चों को तैयार करता है। चाहे वह विज्ञान का क्षेत्र हो या कला का। विद्यालय के अध्यक्ष विश्वरूप मुखोपाध्याय विद्यालय के अध्यक्ष विश्वरूप मुखोपाध्याय सचिव महेश त्रिपाठी एवं प्राचार्य सुरेश शर्मा ने सभी विजेताओं को उनके अप्रतिम सफलता पर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment