(बोकारो)चिन्मय विद्यालय में सौर ऊजा पैनल का उद्घाटन

  • 02-Nov-23 12:00 AM

-प्रकृति से प्राप्त सभी चीजो का सम्मान करे - आदित्य जोहरीबोकारो 2 नवंबर (आरएनएस)। चिन्मय विद्यालय बोकारो में सौर ऊर्जा संयंत्र पैनल का उद्घाटन किया गया। ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड के कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सी.एस.आर) एवं चिन्मय विद्यालय के संयुक्त प्रयास से 40 के.बी का सौर ऊर्जा पैनल लगाया गया । इस अवसर पर विद्यालय के तपोवन सभागार में कक्षा आठवीं से दसवीं तक के छात्र-छात्राओं द्वारा शानदार राष्ट्रभक्ति एवं सांस्कृतिक नृत्य की प्रस्तुति की गई । जिसमें बच्चों ने अपने गायन एवं नृत्य से उपस्थित सभी गण्यमाण्य अतिथियों एवं दर्शकों को प्रभावित किया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आदित्य जौहरी , कार्यकारी निदेशक, परिसंपत्ति प्रबंधन, सी.बी.एस,परिसंपत्ति , बोकारो, ओ.एन.जी.सी, चिन्मय विद्यालय के अध्यक्ष बिश्वरूप मुखोपाध्याय, सचिव-महेश त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष-आर.एन मल्लिक , प्राचार्य सूरज शर्मा सहित ओ.एन.जी.सी बोकारो के दयानंद कलौंडिया, अनीश जैन, कुमुद हजारिका , अरिंदम भट्टाचार्या , सोनाली कुमारी एवं डोली कुमारी में दीप प्रज्वलित कर किया ।विद्यालय द्वारा सभी आगंतुकों का स्वागत पुष्प-गुच्छ भेट कर किया गया । मुख्य अतिथि श्री आदित्य जौहरी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि सौर ऊर्जा के महत्व एवं उपयोग आज के परिवेश में हमारे समाज और देश के लिए बहुत उपयोगी है । सौर ऊर्जा एक ऐसा रूप है जो कम खर्चीला होने के साथ ही असीमित है। इसके खत्म होने का कोई संकट ही नहीं है । इसका उपयोग विद्युतीय एवं उष्म ऊर्जा के रूप में किया जाता है । यह पृथ्वी के लिए ऊर्जा का सबसे स्वच्छ और प्रचूर मात्रा में उपलब्ध स्रोत है इसके उपयोग से वातावरण के संतुलन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है । श्री जोहरी ने बच्चों को उनके जीवन से संबंधित कई महत्वपूर्ण बातें समझाया और कहा कि प्राकृति से प्राप्त सभी चीजों का हमें संपूर्ण सम्मान करना चाहिए। यह चीज हमेशा हमारे साथ रहती हैं। पुनीत दोषी ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया ।प्राचार्य सूरज शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि ओ.एन.जी.सी समाज के प्रति अपने कर्तव्यो का र्निवाह पुरी जिम्मेदारी के साथ लगातार कर रहा है। उन्होंने ओ.एन.जी.सी के सभी पदाधिकारियों को उनके प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि भारत के विभिन्न क्षेत्रो में जो समाजिक कार्य किया जा रहा है वह अतुलनिय और सराहनी है इस के लिए आप सभी को कोटी-कोटी धन्यवाद ।कार्यक्रम के अंत में नरमेन्द्र कुमार चीफ को-ऑर्डिनेटर ने कार्यक्रम से जुड़े सभी लोगों एवं ओ.एन.जी.सी के सभी पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया।कार्यक्रम का सफल संचालन सुप्रिया चैधरी ने किया। गीत संगीत एवं नृत्य कार्यक्रम में शिवेन चक्रवर्ती , जय किशन राठोड़, रूपक झा, दिनेश कुमार एवं सोनाली गुप्ता ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment