(बोकारो)चिन्मय विद्यालय में 23 से 25 दिसंबर तक होगा पूर्वी क्षेत्रीय

  • 07-Dec-23 12:00 AM

-विशाल युवा सम्मेलन-स्वामी अव्ययानंद आचार्य चिन्मया मिशन सिंगापुर होंगे कैंप निर्देशकबोकारो 7 दिसंबर (आरएनएस)। चिन्मय विद्यालय बोकारो में चिन्मय मिशन केंद्र बोकारो के तत्वाधान में एक विशाल युवा सम्मेलन का आयोजन आगामी 23 से 25 दिसंबर तक होने वाला है । यह सम्मेलन चिन्मय युवा केंद्र का एक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है जिसमें परम पूज्या स्मानिनी संयुक्तानंद सरस्वती की दीव्यता युक्त सकृीय भुमिका होगी और मुख्य निर्देशक परम पूज्य स्वामी अव्ययानंद (चिन्मय मिशन केंद्र) होंगे साथ ही राधाकृष्ण पिल्लई ( विख्यात अंतर्राष्ट्रीय प्राप्त लेखक) की भी विशिष्ट उपस्थित होगीइस विशाल सम्मेलन का एकमात्र उद्देश्य होगा कि युवाओं में उच्च नैतिक चारित्रिक मूल्यों का विकास एवं राष्ट्रीयसह मानव सेवा के प्रति अंतरदृष्टि विकसित करना । परम पूज्य स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती द्वारा स्थापित चिन्मय मिशन केंद्र अपने स्थापना कल से ही इस उद्देश्य की प्राप्ति के लिए हमेशा ही प्रयत्नशील रहा है कि भारत के युवाओं में सभी प्रकार के उच्च मानवीय गुणों का विकास हो जो आगे जाकर भारत के नेतृत्व को संभाल सके एवं एक विशाल आर्थिक , राजनीतिक सामाजिक, समारिक एवं वैज्ञानिक दृष्टि से समृद्ध गणतांत्रिक भारत का निर्माण कर सके। भारत अपने पूर्ण वैभव को प्राप्त करें इसी उद्देश्य से चिन्मय युवा केंद्र की स्थापना की गई थी जो हमेशा ही भारत के विभिन्न क्षेत्रों में राष्ट्रीय निर्माण की भूमिका में लगे हुए हैं।परम पूज्य गुरु जी ने दिशा सफलता का आशीर्वादइस महान एवं पवित्र उद्देश्य की प्राप्त हेतु एवं यह सम्मेलन पूर्ण रूप से सफल हो परम पूज्य गुरु जी स्वामी तेजोमयानंद सरस्वती ने अपना आशीर्वाद दिया है एवं शुभकामना भी दी है । ज्ञातव्य हो कि कई वर्षों बाद परम पूज्य गुरु जी कोलकाता चिन्मय मिशन केंद्र में एक विशिष्ट कार्यक्रम में दिव्यता प्रदान करने हेतु गत 5 दिसंबर को आए हुए थे वहां पर पूज्य स्वामी ने चिन्मय मिशन बोकारो की आचार्या परमपूज्या स्वामी संयुक्तानंद सरस्वती, बिश्वरूप मुखोपध्याय, निर्देशक सी0.सी0.एम.टी0 पूर्वी क्षेत्र एवं प्राचार्य सूरज शर्मा को इस संकल्प सिधि का आशीर्वाद दिया। इस कार्यक्रम में पूर्वोतर भारत से अधिक से अधिक युवाओं के भाग लेने की सूचना मिल रही है यह चिक सम्मेलन बोकारो की युवाओं के लिए अत्यधिक लाभकारी सिद्ध होगा




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment