(बोकारो)चोरी के बाइक के साथ बोकारो थार्मल पुलिस ने किया दो अपराधियो को गिरफ्तार
- 24-Nov-23 12:00 AM
- 0
- 0
बोकारो थर्मल 24 नवंबर (आरएनएस)। बोकारो थर्मल थाना की पुलिस ने अंतरजिला मोटरसाइकिल चोर गिरोह के दो अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। इनके पास से चोरी का एक ग्लेमर बाइक भी पुलिस ने बरामद किया है जो चार दिन पूर्व छठ की रात गिरिडीह के बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड पर स्थित औंरा के पास से इन दोंनो के द्वारा चोरी की गई थी। इसकी जानकारी बोकारो थार्मल थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर रूपेंद्र कुमार राणा ने दिए। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनो बाइक चोरो में से एकपुनित तुरी ग्राम चिरुडीह, थाना नावाडीह, जिला बोकारो का रहने वाला है जबकि शंकर कुमार साव, ग्राम मंझलाडीह, थाना बगोदर, जिला गिरिडीह का रहने वाला है। दोनों अपराधी बाइक चोरी करने के मकसद से गुरुवार को बोकारो थार्मल पहुचे थे जिसकी गुप्त सूचना मिलने के बाद घेरा बंदी किया गया और झारखंड चौक मुख्य सड़क में पीछा करते हुवे दोनो अपराधियों को धर दबोचा गया। जिनके पास से चोरी का एक बाइक भी बरामद किया गया है। कहे कि पूछताछ में दोनों अपराधियो ने गिरोह के अपने और कई साथियो का नाम बताया है जिसकी भी तलाश किया जा रहा है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से चोरी के एक ग्लैमर मोटरसाइकिल के जलवे पि_ू बैग से 3 पीस छोटा रेंच, 1 पीस प्लग रेंच, 1 पीस पेचकस, मोटरसाइकिल की डुप्लीकेट चाभी, जिओ कंपनी का 8 पीस नया अनयूज्ड सिम इत्यादि बरामद हुआ है। तथा प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस अभियान में बोकारो थार्मल थाना के कई पुलिस बल के जवान भी शामिल थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...