(बोकारो)चौदहवीं सीनीयर नेशनल पुरुष-व-महीला चौकबोल चैंपियनशिप कोचिंग कैंप का आयोजन
- 02-Dec-23 12:00 AM
- 0
- 0
बोकारो ,02 दिसंबर (आरएनएस)। चौदहवीं सीनीयर नेशनल पुरुष-व-महीला चौकबोल चैंपियनशिप जो 3 से 5 दिसंबर को कोकराझार असम में आयोजित की जाने वाली है तथा जिसकी मेजबानी असम चौकबॉल कर रही है। बोकारो जिला के उकरीद कवाल्ली मैदान में एक महीना का झारखण्ड चौकबाल पुरुष टीम का कोचिंग कैंप चला जिसमे टीम को प्रशिक्षण देने के लिए तंजीम खान को पश्चिम बंगाल से बुलाया गया। खान की मार्गदर्शन में खिलाडिय़ों की अच्छी प्रशिक्षण मिली जिसमें खिलाडिय़ों को बहुत कुछ सीखने को मिला जिसमें खिलाड़ी काफी उत्साहित दिखे और कहा की असम से अच्छे रिजल्ट के साथ वापस आएंगे ।झारखण्ड चौकबाल के सचिव बृजेश कुमार और बोकारो चौकबाल के सचिव मोहम्मद हलीम अंसारी ने टीम को जीत की बधाई दी है। यह प्रतियोगिता कोकराझार (असम) में आयोजित होगी. इसमें झारखंड राज्य महिला-पुरुष टीम भी भाग लेगी. झारखंड राज्य चॉकबॉल संघ के महासचिव ब्रजेश गुप्ता के मुताबिक झारखंड टीम में महिला वर्ग की कप्तानी अमिका मिंज को दी गयी है जबकि पुरुष टीम की कप्तानी का जिम्मा शुभम उरांव को दिया गया है.महिला वर्ग की टीम में अमिका मिंज के अलावा कोमल केरकेट्टा, अमीषा तिर्की, अंकिता तिर्की, अंशु किड़ो, तन्नू केरकेट्टा, ऋषिका लकड़ा, सुक्नुति उरांव, श्रेया लकड़ा, अक्षिता सिंह, अनुष्का सिंह (सभी रांची) शामिल हैं. इस टीम के कोच शुभम कुमार हैं. पुरुष वर्ग में शुभम उरांव के अलावा राहुल कच्छप, प्रियांशु जॉन तिर्की, मोहित तिग्गा (सभी रांची से), अशीष कुमार, राजकिशोर मांझी, आशीष सोरेन, सोमिल कुमार वर्णवाल, सोनू कुमार, संदीप कुमार महतो, सचिन कुमार, अजय मुर्मू, विष्णु कुमार (सभी बोकारो से), रूपेश कुमार मोदी (गिरिडीह) को शामिल किया गया है. इस टीम के कोच तंजीम खान होंगे जबकि मैनेजर के तौर पर हारून अंसारी को रखा गया है. प्रतियोगिता में भाग लेने को झारखंड राज्य महिला- पुरुष चॉकबॉल टीम एक दिसंबर को रांची से कोकराझार असम के लिए प्रस्थान की है।
Related Articles
Comments
- No Comments...