(बोकारो)छठवर्ती के घर से अज्ञात चोरो ने मोटरसाइकिल चोरी की
- 21-Nov-23 12:00 AM
- 0
- 0
बोकारो 21 नवंबर (आरएनएस)। लोक आस्था के महापर्व के अवसर का लाभ अज्ञात चोरो द्वारा उठाते हुए छठवर्ती के घर से मोटरसाइकिल की चोरी कर ली। एक और जहां श्रद्धालूगण लोक आस्था का पर्व छठ पूजा की तैयारी में जुटे थे और भगवान सूर्य की पूजा में व्यस्त थे, वहीं दूसरी चोर बेखौफ होकर चोरी की घटना को अंजाम तक पहुंचाते हुए छठव्रती के घर से बाइक ले उड़े और किसी को भनक तक नहीं लगी।ऐसा ही एक मामला बोकारो जिला के हद में गोमियां कथारा मुख्य मार्ग हीरो शोरूम के समीप बीते 19 नवंबर की बतायी जा रही है।जानकारी के अनुसार गोमियां निवासी संतोष गुप्ता अपना हीरो स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल क्रमांक छ्व॥10्रस्न/2258 अपने घर के बाहर खड़ा कर घर के अंदर पूजा की तैयारी में जुटे थे।थोड़ी देर बाद जब घर से बाहर नदी जाने के लिए निकले तब तक उनकी गाड़ी चोरी हो चुकी थी। गुप्ता ने इसकी लिखित शिकायत गोमियां थाने में दी है। बताते चले कि इससे पूर्व आईईएल बाजार एवं गोमियां मोड़ से अब तक लगभग डेढ़ दर्जन गाडिय़ां चोरी हो चुकी है। चोर मौका देखकर मोटरसाइकिल उड़ा ले जाते है, और पुलिस हांथ पर हांथ धरे बैठी रह जाती है।
Related Articles
Comments
- No Comments...