(बोकारो)छठ पूजा के दौरान दुर्ग-पटना छठ पूजा स्पेशल ट्रेन चलने का निर्णय लिया गया

  • 14-Nov-23 12:00 AM

बोकारो 14 नवंबर (आरएनएस)। छठ पूजा के दौरान ट्रेनों में होने वाले भारी भीड़ को देखते हुए दुर्ग और पटना रेलवे स्टेशन के बीच ट्रेन-08201/08202 (दुर्ग-पटना-दुर्ग छठ पूजा स्पेशल) ट्रेन दिनांक-16.11.2023 को दुर्ग से पटना और 17-11-2023 को पटना से दुर्ग चलाने का निर्णय रेलवे बोर्ड द्वारा लिया गया। यह ट्रेन राउरकेला-रांची-बोकारो-गया के रास्ते पटना को चलेगी।इस ट्रेन का आद्रा मंडल के बोकारो रेलवे स्टेशन पर दिनांक-16-11-2023 को ट्रेन -08201का आगमन/प्रस्थान 03:15/03:20 तथा दिनांक-17-11-2023 को ट्रेन-08202 का आगमन/प्रस्थान 17:00/17:05 रहेगी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment