(बोकारो)छठ पूजा के मद्देनजर बड़े वाहनों का परिचालन का समय सारणी में बदलाव
- 17-Nov-23 12:00 AM
- 0
- 0
बोकारो 17 नवंबर (आरएनएस)। आस्था का महापर्व छठ के अवसर पर शहर के मुख्य घाट सोलागीडीह तालाब, गरगा पुल, गरगा डैम, सिटी पार्क, जगन्नाथ मंदिर, सेक्टर-9 एस पाउंड आदि स्थानों पर दिनांक 19.11.2023 के अपराह्न में अस्ताचलगामी तथा दिनांक 20.11.2023 को सुबह उदियमान सूर्य की पूजा-अर्चना एवं अघ्र्य दिया जायेगा। इस अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण हेतु अनुमंडल दंडाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने आदेश जारी कर कहा है कि दिनांक 19.11.2023 को अपराह्न 02:00 बजे से रात 08:00 बजे तक तथादिनांक 20.11.2023 को प्रात: 03:00 बजे से पूर्वाह्न 09:00 बजे तक सभी बड़ी वाहनों का परिचालन पूर्णत: बंद रहेगा। दिनांक 19.11.2023 को अपराह्न 02:00 बजे से रात 08:00 बजे तक तथा दिनांक 20.11.2023 को अपराह्न 03:00 बजे से सुबह 09:00 बजे तक सभी बड़ी वाहनों का प्रवेश तेलमच्चो सेक्टर-11 मोड़ से सेक्टर-11 की ओर आने वाली भारी वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा। पुपुनकी टोल प्लाजा से जोधाडीह मोड़ चास की ओर आने वाली भारी वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।तेलगाडिय़ा मोड़ से जोधाडीह मोड़ चास की ओर आने वाली भारी वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा। आई0टी0आई0 मोड़ (फोरलेन) से जोधाडीह मोड़ एवं धर्मशाला मोड़, पिण्डरजोरा एवं उकरीद मोड़ की ओर आने वाली भारी वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।पिण्डरजोरा चेक पोस्ट से आई0टी0आई0 मोड़ की ओर आने वाली भारी वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।बालीडीह से उकरीद मोड़ की ओर आने वाली भारी वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।इसके अतिरिक्त सभी थाना प्रभारी अपने क्षेत्रान्तर्गत पडऩेवाले सभी छठ घाटों के पहुँच पथ में बड़ी वाहनों का परिचालन अघ्र्य के समय बंद करना सुनिश्चित करेंगे।
Related Articles
Comments
- No Comments...