(बोकारो)छूटे लोगों तक जन कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाना उद्देश्य: सचिव
- 22-Dec-23 12:00 AM
- 0
- 0
ऑन स्पॉट प्राप्त आवेदनों को स्वीकृत कर लाभुकों के बीच परिसंपत्ति/स्वीकृति पत्र का किया गया वितरण बोकारो 22 दिसंबर (आरएनएस)। जिले के सभी प्रखंडों के विभिन्न पंचायतों में शुक्रवार को भी आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी क्रम में जरीडीह प्रखंड अंतर्गत बांधडीह दक्षिणी पंचायत में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यक्रम के जिला प्रभारी पदाधिकारी सह सचिव पथ निर्माण/भवन निर्माण विभाग सुनील कुमार, उपायुक्त कुलदीप चौधरी,उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री जी. समेत जिला स्तरीय पदाधिकारीगण शामिल हुए। मौके पर अपर समाहर्ता मेनका, अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो शैलेश कुमार,जिला कल्याण पदाधिकारी मनीषा वत्स,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल भारती,सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक पियूष, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मो. सफीक आलम, पेयजल विभाग के कार्यपालक अभियंता रामप्रवेश राम, जिला पशुपालन पदाधिकारी डा. मनोज मणि, कार्यक्रम के प्रखंड नोडल पदाधिकारी द्वारिका बैठा, प्रखंड प्रमुख, विधायक प्रतिनिधि, प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचलाधिकारी,सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार समेत प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारी आदि उपस्थित थे। मौके पर अपने संबोधन में कार्यक्रम के जिला प्रभारी पदाधिकारी सह सचिव पथ निर्माण/भवन निर्माण विभाग सुनील कुमार ने कहा कि आम जनों की सहूलियत के लिए आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। सरकार का इस कार्यक्रम के पीछे की मंशा छूटे हुए लोगों को कल्याणकारी योजनाओं से जोडऩा उन्हें उनके द्वारा पर जाकर लाभ पहुंचाना है। शिविर में विभिन्न विभागों से संबंधित 20 22 कल्याणकारी योजनाओं से आमजनों को अच्छादित करने का काम किया जा रहा है। शिविर में ऑन स्पॉट मामले निष्पादित किए जा रहे हैं। आवेदकों का ऑन लाइन निबंधन किया जा रहा है, इससे मामलों पर अग्रेतर कार्रवाई (मानिटरिंग) भी किया जा रहा है। जिले में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत 02 लाख 90 हजार से ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए हैं,इसका निष्पादन भी लगभग 60 फीसदी है,जो संतोषजनक है, उन्होंने जिला प्रशासन समेत पूरी टीम के कार्य पर प्रसन्नता व्यक्त की। मौके पर सचिव पथ निर्माण सुनील कुमार ने जिले में प्रस्तावित सड़क निर्माण/स्टेट हाइवे/एक्सप्रेसवे आदि के कार्य में तेजी लाने की बात कहीं। कहा कि पूरे क्षेत्र का इन सड़कों के निर्माण से विकास होगा। सरकार व्यक्तिगत विकास के साथ सामूहिक विकास के दिशा में भी लगातार काम कर रही है।अपने संबोधन में उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार जिले के सभी पंचायतों में आपके अधिकार, आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसका उद्देश्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों को देना है। सभी विभागों द्वारा स्टॉल लगाया जा रहा है, जहां उनके द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन पत्र दिए व प्राप्त किए जा रहे हैं। उपायुक्त ने बताया कि जिले के विभिन्न पंचायतों, नगर निगम चास एवं नगर परिषद फुसरो क्षेत्र में अब तक 222 से ज्यादा शिविर लगाएं गए हैं। विभिन्न स्टॉलों का किया निरीक्षण सभी विभागों द्वारा लगाएं गए स्टालों का कार्यक्रम के जिला प्रभारी पदाधिकारी सह सचिव पथ निर्माण विभाग सुनील कुमार, उपायुक्त कुलदीप चौधरी,उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री जी. आदि ने निरीक्षण किया। उन्होंने स्टॉल पर उपस्थित कर्मियों से प्राप्त/स्वीकृत आवेदनों की जानकारी ली और निष्पादन से संबंधित बीडीओ/सीओ को जरूरी दिशा निर्देश दिया। कहा कि लाभुकों की विवरणी स्पष्ट रूप से अंकित करें। विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं की दी जानकारी मौके पर उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने सरकार की अबुआ आवास योजना, बिरसा सिंचाई कूप योजना, गुरूजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, सावित्रि बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, सर्वजन पेंशन योजना, फुलो झानों आर्शीवाद योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, मुख्यमंत्री सारथी योजना, सोना सोबरन धोति साड़ी वितरण योजना आदि की विस्तार से जानकारी दी। परिसंपत्ति/स्वीकृति पत्र का किया गया वितरण कार्यक्रम के जिला प्रभारी पदाधिकारी सह सचिव पथ निर्माण विभाग सुनील कुमार, उपायुक्त कुलदीप चौधरी, उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री जी.,विधायक प्रतिनिधि विनोद महतो,प्रखंड प्रमुख, मुखिया आदि ने मौके पर ऑन स्पॉट स्वीकृत लाभुकों के बीच पेंशन, क्रेडिट लिंकेज, कंबल,धोति साड़ी,स्कूली बच्चों को साइकिल क्रय,स्वेटर आदि सरकारी योजनाओं के परिसंपत्ति/स्वीकृति पत्र को वितरित किया। कार्यक्रम का संचालन जिला परिवहन पदाधिकारी वंदन शेजवलकर ने किया। मौके पर काफी संख्या में पंचायत क्षेत्र के ग्रामीण एवं प्रखंड/पंचायत कर्मी आदि उपस्थित थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...