(बोकारो)जन वितरण प्रणाली के दुकानदार के खिलाफ ग्रामीणों का विरोध
- 29-Dec-24 12:00 AM
- 0
- 0
बोकारो 29 दिसंबर (आरएनएस)। नावाडीह प्रखंड के अंचलाधिकारी अभिषेक कुमार शनिवार को गोनियाटो पहुंचे। यहां के ग्रामीण जनवितरण प्रणाली के डीलर से नाराज थे और डीलर के मनमानी रवैया के खिलाफ आंदोलन करने की रणनीति बना रहे थे। जांच के दौरान नावाडीह सीओ अभिषेक कुमार ने जनवितरण प्रणाली के लाभुकों सहित गोनियाटो पंचायत समिति सदस्य पुष्पा हंसदा से समस्याओं की जानकारी लिया।जिसमें ग्रामीणों ने सीओ के समक्ष अपनी समस्याओं को रखते हुए कहा कि परसाबेड़ा गांव के जनवितरण प्रणाली के डीलर लाभुकों के साथ बदसलूकी व गलत व्यवहार करते हैं। जिस कारण गोनियाटो पंचायत के ग्रामीण जनवितरण प्रणाली के दुकानदार मोहन मुर्मुर के पास खाद्यान्न नहीं लेना चाहते हैं। ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने के बाद नावाडीह सीओ अभिषेक कुमार ने विरोध करने वाले गोनियाटो पंचायत के सभी लाभुकों को अपना अपना खाद्यान्न गोनियाटो पंचायत के ही दूसरा डीलर संतोष विश्वकर्मा के यहां खाद्यान्न का उठाव करने का निर्देश दिया। नावाडीह सीओ अभिषेक कुमार ने कहा कि जनवितरण प्रणाली के दुकानदार मोहन मुरमुर के पास 305 लाभुक है जिसमें से 85 लाभुकों ने खाद्यान्न का उठाव कर लिया है।बाकी बचे 220 लाभुकों का खाद्यान्न चावल गेहूं आदि गोनियाटो के ही दूसरा डीलर संतोष विश्वकर्मा को देने का निर्देश डीलर मोहन मुरमुर को दिया गया है। साथ ही ग्रामीणों की समस्याओं का तत्काल समाधान करते हुए विरोध करने वाले सभी लाभुकों के नामों का भी ट्रांसफर लाभुकों के मनपसंद डीलर के पास करने की बात सीओ ने कही। साथ ही जनवितरण प्रणाली के सभी दुकानदारों को लाभुकों के साथ दोस्ताना व्यवहार करने का सख्त निर्देश दिया। कहे कि सरकार की इस लाभकारी योजना का लाभ हर गरीब तक पहुंचना हमारा दायित्व है लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की भी बात कही।
Related Articles
Comments
- No Comments...