(बोकारो)जब्त अवैध बालू लदा टैक्टर छुड़ाकर भाग गए माफिया
- 19-Dec-24 12:00 AM
- 0
- 0
बोकारो 19 दिसंबर (आरएनएस)। बीते दिन बुधवार को पेटरवार थाना क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न जगहों पर अवैध खनन पर करवाई करने को लेकर खनन निरीक्षक सीताराम टुड्डू के नेतृत्व में छापामारी की गई ।चलकरी स्थित दामोदर नदी घाट से अवैध रूप से बालू लादकर जा रहे एक टैक्टर को पकड़ा ।टैक्टर को लेकर संबंधित थाना जा रहे थे ,इस दौरान अचानक ही टैक्टर का मालिक व उनके अन्य आधे दर्जन लोग पहुंचकर ,पुलिस बल से हाथापाई कर जबरन टैक्टर लेकर भाग गए ।
Related Articles
Comments
- No Comments...