(बोकारो)जमीन कारोबारी के भाई का अपहरण में पुलिस ने दिखाई तत्पता, 6 घंटे में बरामद

  • 19-Dec-24 12:00 AM

बोकारो 19 दिसंबर (आरएनएस)। बीते दिन बुधवार को शहर में उस समय सनसनी फ़ैल गई ,जब पुलिस प्रशासन को खबर मिली की चास के तालगडिय़ा मोड़ से पटना के एक जमीन कारोबारी को अपहरण कर लिया गया है ।सूचना मिलते ही चीरा चास पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए वरीय पदाधिकारियों को सूचित किया और शहर सहित जिले की सभी सीमा को सील कर दिया । सील करने के 6 घंटे के अंदर नयामोड में अपराधी ने गाड़ी छोड़कर दूसरी गाड़ी से चिराचास थाना में सरेंडर किया ।पुलिस के पूछताछ में मामला पैसा का लेन देन का निकला ,इसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली ।फिलहाल चिरचास पुलिस दोनो पक्षों से पूछताछ कर रही है ।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment