(बोकारो)जमीन विवाद में हथौड़े से युवक पर हमला ,बुरी तरह घायल

  • 08-Oct-23 12:00 AM

बोकारो 8 अक्टूबर (आरएनएस)। घायल मिराज के परिजनों ने बताया कि नौसाद, सरफराज, सोहेल और बिट्टू ने घर में बंद करके मिराज के साथ मारपीट किया। कहा कि बेरमो थाना के हस्तक्षेप के बाद मिराज को बचाया जा सका, नहीं तो उसे वह लोग जान से मार देते। फिलहाल घायल का इलाज सीसीएल के सेंट्रल हॉस्पिटल ढोरी मे चल रहा है। बताया जाता है कि मोहम्मद मिराज का रानीबाग फुसरो मे टेलरिंग शॉप का दुकान है। घटना के बाद बेरमो पुलिस मामले की जांच में जुटी है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment