(बोकारो)जिले के सभी विद्यालयों में जेंडर एवं शोषण/हिंसा पर आधारित माड्यूल पर जागरूकता सत्र का आयोजन
- 05-Dec-23 12:00 AM
- 0
- 0
बोकारो 5 दिसंबर (आरएनएस)। झारखंड सरकार द्वारा आयोजित विद्यालय स्वास्थ्य एवं कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत, जे0सी0ई0आर0टी0, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, जिला शिक्षा विभाग और डायट पिंडराजौरा के सहयोग से, 5 दिसंबर को जिले के सभी विद्यालयों में जेंडर एवं शोषण/हिंसा पर आधारित माड्यूल पर जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया। मध्य विद्यालय चौरा कसमार में प्रभारी प्रधानाध्यापक मनीष कुमार जायसवाल ने इस सत्र का आयोजन किया, जिसमें वर्तमान समय में हो रही जेंडर आधारित हिंसा के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हुई।विभिन्न स्थानों पर हो रही महिलाओं और बालिकाओं के साथ हो रही हिंसा के बारे में चर्चा करते हुए बताया गया कि यह घरेलू हिंसा, मानसिक प्रताडऩा, यौन हिंसा, छेड़छाड़, और अपशब्दों का इस्तेमाल भी शामिल कर सकती है। इससे बचाव के लिए, विद्यालय स्वास्थ्य एवं कल्याण कार्यक्रम में जेंडर और इससे संबंधित भेदभाव और शोषण के खिलाफ जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न विषयों का समावेश किया गया है। इसी क्रम में भारत सरकार ने नई चेतनाÓ नामक राष्ट्रीय अभियान की शुरुआत की है, जिसका मुख्य उद्देश्य है महिलाओं और बालिकाओं के साथ हो रहे जेंडर आधारित हिंसा के खिलाफ विरोध जताना और जागरूकता फैलाना। इस अभियान के सफल आयोजन में समग्र शिक्षा बोकारो, डायट पिंडराजोरा और सेंटर फॉर कैटालाइजिंग चेंज-सी 3 ने सामूहिक योगदान किया है।
Related Articles
Comments
- No Comments...