(बोकारो)जेवियर्स बोकारो में हस्तांतरण समारोह सम्पन्न , नए छात्र परिषद् का गठन

  • 05-Dec-23 12:00 AM

बोकारो 5 दिसंबर (आरएनएस)। संत जेवियर्स बोकारो में सोमवार को नए छात्र परिषद् की आधिकारिक घोषणा की गई। जिसमें दिप्तेश गुप्ता को कप्तान एवं पलक फोगला को उपकप्तान पद की शपथ दिलाई गई। विद्यालय के अन्य क्लब जैसे साइंस क्लब , प्रेस क्लब , स्पैक्ट्रम क्लब और इंटरैक्ट क्लब जैसे अन्य क्लब में भी नए अध्यक्ष , उपाध्यक्ष एवम् अन्य सदस्यों को जोड़ कर उन्हें जिम्मेदारी दी गई। अपने विद्यार्थियों को जिम्मेदारी देना एवम् उन्हें सशक्त करना ही जेवेरियन परिवार की रीत रही है । विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर अरुण मिंज , एस. जे. ने कप्तान , उपकप्तान और सभी क्लबों के अध्यक्षों, उपाध्यक्षों और उनके सदस्यों को पद एवम् गोपनीयता की शपथ दिलवाई । उन्होंने सभी क्लबों के पुराने अध्यक्षों का एवम् क्लबों के समन्वयक को बधाई दी । स्कूल के सोशल सर्विस लीग ने रैफेल टिकट ड्रॉ का आयोजन किया जिसमें कई बच्चों ने उपहार जीते। वार्षिक फेट 2023 के माध्यम से जमा हुए ?691695 में से चार लाख रुपए हिंदी मीडियम के बच्चों के कल्याण हेतु उपयोग किया जाएगा और 75 हजार रुपए मिशनरीज ऑफ चैरिटी ब्रदर्स को दिया गया। बचे हुए रकम को आने वाले फेट या अन्य चीजों के उन्नति में लगाया जाएगा। दसवीं और बारहवीं के बोड्र्स में उत्तम प्रदर्शन करने वाले सभी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य ने जेवियर्स डे के उपलक्ष में सेंट जेवियर के योगदानों को बच्चों के साथ साझा किया । साथ-ही- साथ उन्होंने विद्यार्थियों को अपनी जि़म्मेदारियों को पूरा करने के लिए मन से मजबूत होने के लिए प्रोत्साहित किया । प्रधानाचार्य के विचार अभिव्यक्ति से विद्यालय के सभी विद्यार्थियों में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ। समारोह का समापन जेवियर्स एंथम के साथ हुआ ।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment