(बोकारो)झारखंड राज्य सहित बोकारो में भी मिचोंग तूफान का असर
- 07-Dec-23 12:00 AM
- 0
- 0
बोकारो 7 दिसंबर (आरएनएस)। झारखंड राज्य सहित बोकारो में भी बदले मौसम मिचौंक तूफान का जोरदार कहर देखा गया ,बोकारो में बुधवार और गुरुवार को दिनभर बारिश के साथ साथ कड़ाके की ढंड रही ,लोग अपने अपने घरों में सिमटे रह गए ,राहगीरों के आवाजाही भी ना के बराबर देखा गया ,पूरा बाजार में सन्नाटा छाया रहा ,बुधवार से जो बारिश शुरू हुए गुरुवार को भी देखा गया ,तापमान पांच डिग्री से भी कम रहा ,इस मिचोंक के असर से ठंड काफी ज्यादा महसूस किया गया ,दो दिनों से लगातार बारिश के कारण जनजीवन काफी अस्त व्यस्त रहा ,रोजगार पर भी काफी असर देखा गया ,कुछ दुकानें खुली तो रही पर दुकानदार ग्राहकों का ही इंतजार करते रहे ,बाजारों में सन्नाटा छाया रहा,जरूरतमंद ही कड़ाके के ठंड में आते जाते कुछेक दिखे ,अगर मिचोंक का असर कुछ दिनों इसी तरह रहा तो रोज कमाने खाने वाले लोग में भुखमरी छाया रहेगा ।
Related Articles
Comments
- No Comments...