(बोकारो)झारखंड विधानसभा सरकारी आश्वासन समिति ने अधिकारियों के साथ की बैठक

  • 11-Nov-23 12:00 AM

बोकारो ,11 नवंबर (आरएनएस)। विधानसभा में उठाएं गए जिले से संबंधित कुल 30 मामलों में कृत कार्रवाई/अद्यतन स्थिति की ली जानकारी,कई मामलों को ड्राप करने पर बनी सहमति शनिवार को झारखंड विधानसभा सरकारी आश्वासन समिति जिले के दौरे पर रही। समिति के सभापति दीपक बिरूआ ने बोकारो परिसदन में जिले के सभी वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की। मौके पर समिति के सदस्य नारायण दास एवं गोमिया के विधायक श्री लंबोदर महतो उपस्थित थे। बैठक में उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री जी., अपर नगर आयुक्त चास सौरव कुमार भुवानिया,अनुमंडल पदाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत,अपर समाहर्ता श्रीमती मेनका समेत विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारी आदि उपस्थित थे। झारखंड विधानसभा सरकारी आश्वासन समिति के सभापति/सदस्य ने क्रमवार विधानसभा में उठाये गये जिले से सम्बंधित कुल 30 मामलों में कृत/अद्यतन कार्यों की जानकारी संबंधित विभागों के वरीय पदाधिकारियों से ली। यह सभी मामले पथ निर्माण विभाग, ग्रामीण विकास,पर्यटन कला,गृह कारा एवं आपदा,राजस्व निबंधन,स्वास्थ्य चिकित्सा,नगर विकास,स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता, ग्रामीण कार्य, वन पर्यावरण,राजस्व निबंधन,उर्जा,पेयजल एवं स्वच्छता आदि विभागों से संबंधित था। सुनवाई के क्रम में कई मामलों को ड्राप करने का सभापति ने संबंधित विधानसभा अधिकारी को निर्देश दिया। सभापति ने विधानसभा में उठाये गये वैसे मामले जिसमें सरकार के द्वारा उसके निष्पादन का आश्वासन दिया गया, वैसे मामलों को प्राथमिकता के साथ अधिकारियों को निष्पादित करने को कहा। इस दौरान कई मामलों में सभापति ने संबंधित पदाधिकारियों को 30 नवंबर एवं 30 दिसंबर तक संबंधित मामलों की अद्यतन प्रतिवेदन समिति को समर्पित करने को कहा। समीक्षा क्रम में तेनुघाट डैम के सौंदर्यीकरण/पर्यटन क्षेत्र में विकास, जिले में बायो मेडिकल वेस्ट ट्रीटमेंट प्लांट निर्माण को लेकर राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजने, अनुमंडल अस्पताल बेरमों को अपग्रेड करने, साड़म प्राथमीक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण कार्य को पूरा कर संचालन शुरू कराने, विभिन्न निजी इकाईयों में स्थानीय 75 फीसदी युवाओं का नियोजन, सिटी बस सेवा का परिचालन करने आदि बिंदुओं पर समिति द्वारा जरूरी दिशा – निर्देश दिया गया। मौके पर सिविल सर्जन डा. दिनेश कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी वंदना सेजवलकर, जिला कल्याण पदाधिकारी मनीषा वत्स, विशेष कार्य पदाधिकारी कुमार कनिष्क, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग चास राम प्रवेश राम, तेनुघाट शशि शेखर, जिला सहकारिता पदाधिकारी श्वेता गुडिय़ा, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा पीयूष,जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा,जिला शिक्षा अधीक्षक नूर आलम खान, जिला योजना पदाधिकारी छविबाला बरला, जिला कृषि पदाधिकारी उमेश तिर्की, कार्यपालक अभियंता विशेष प्रमंडल मृणाल, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, आइटी मैनेजर संजय कुमार समेत सभी संबंधित विभागों के वरीय पदाधिकारी/कर्मी आदि उपस्थित थे। डीसी,एसपी,डीएफओ ने किया स्वागतइससे पूर्व, बोकारो परिसदन में उपायुक्त कुलदीप चौधरी, पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक, जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी रजनीश कुमार आदि ने पुष्प गुच्छ देकर झारखंड विधानसभा सरकारी आश्वासन समिति के सभापति दीपक बिरूआ, सदस्य नारायण दास एवं गोमिया के माननीय विधायक लंबोदर महतो का स्वागत किया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment