(बोकारो)झारखण्ड कोलियरी मजदुर यूनियन के बैनर तले मजदूरों ने किया प्रदर्शन
- 20-Dec-24 12:00 AM
- 0
- 0
बोकारो 20 दिसंबर (आरएनएस)। झारखण्ड कोलियरी मजदुर यूनियन के बैनर तले मजदूरों ने गुरुवार को सीसीएल के गोविंदपुर भूमिगत खदान के मुख्य द्वार के समक्ष प्रदर्शन कर सभा किया। सभा के पश्चात मजदूर एवं विस्थापित समस्याओं से संबंधित 30 सूत्री मांग पत्र गोविंदपुर परियोजना के खान प्रबंधक अंजनी कुमार को सौंप कर समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करवाने की मांग किया। सभा को संबोधित करते हुए झारखण्ड कोलियरी मजदुर यूनियन के कथारा क्षेत्रीय सचिव इकबाल अहमद एवं गोविंदपुर शाखा सचिव मेघलाल महतो सहित अन्य नेताओं ने कहा कि परियोजना के विभिन्न विभागों में कार्यरत वैसे श्रमिकों जो विगत कई वर्षों से कैटिगरी वन के पद पर कार्यरत है उन्हें अभिलंब पदोन्नति दिया जाए ।परियोजना के विभिन्न विभागों में कार्यरत वैसे श्रमिक जो केटेगरी वन है और परियोजना प्रबंधन के आदेश से विभिन्न क्षेत्रों में विभिन्न पदों पर सेवा दे रहे हैं वैसे श्रमिकों को कार्य अवधि से पद का ऑथराइजेशन देते हुए उसी पद पर रेगुलराइज किया जाए। परियोजना के विभिन्न विभागों में कार्यरत कर्मचारियों के वेतन से काटे गए पीएफ और पेंशन राशि का मासिक स्टेटमेंट जो सीएमपीएफ कार्यालय रांची को भेजा जाता है उसकी एक छाया प्रति सभी श्रमिकों को भी प्रतिमा दिया जाए। कोल इंडिया के अंतर्गत विभिन्न विभागों के पीडि़त बीमार श्रमिक जहां इलाज करना चाहे ,आदेश निर्गत करते हुए सीसीएल मेडिकल बोर्ड की बैठक गांधीनगर के नईसराय एवं केंद्रीय अस्पताल ढोरी में करते हुए अन्यत्र अस्पताल में श्रमिकों को इलाज हेतु भेजना की भी कारवाई किया जाए। परियोजना में मजदूरों के हुई संपन्न 11 वा कोयला वेतन समझौता को लागू किया जाए। परियोजना अंतर्गत खाली पड़े क्वार्टर में से एक क्वाटर झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के शाखा कार्यालय के नाम से आवंटन किया जाए। ठंड को देखते हुए गोविंदपुर सीसीएल कॉलोनी के चौक चौराहा में अलाव की व्यवस्था किया जाए। गोविंदपुर परियोजना द्वारा 1211 एकड़ रेती जमीन एवं 265 एकड़ गरमजुरवा जमीन जो अधिकृत किया गया है उस जमीन के बदले में बकाया नौकरी एवं मुआवजा अति शीघ्र दिया जाए। आदि 30 सूत्री मांगे शामिल है, जो मजदूर एवं विस्थापित समस्याओं के साथ साथ जन समस्याएं शामिल है। सौंपे गए मांग पत्र पर अगर 15 दिनों के अंदर सकारात्मक पहल कर समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो जोरदार आंदोलन किया जाएगा एवं सीसीएल के गोविंदपुर परियोजना सहित पूरे कथरा क्षेत्र का चक्का जाम आंदोलन किया जाएगा ! इस अवसार पर यूनियन के कथारा क्षेत्रीय सचिव ईकबाल अहमद, डॉ दशरथ महतो, जोनल सचिव शंकर पासवान, क्षेत्रीय संगठन सचिव हेमु यादव ,गोविंदपुर(भूमिगत) शाखा सचिव मेघलाल महतो ,शाखा अध्यक्ष कमलदेव महतो, द्वारिका महतो ,मोहम्मद मनोवर आलम,नागेश्वर महतो, मो यासीन, यदु यादव ,चैता मांझी ,अब्दुल बारीक सहित कई मजदुर उपस्थित थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...