(बोकारो)ट्रेन में चढऩे के दौरान हुआ हादसा
- 29-Dec-23 12:00 AM
- 0
- 0
एक पैर कट कर शरीर से अलग बोकारो 29 दिसंबर (आरएनएस)। ट्रेन में चढऩे के दौरान हुआ हादसा,युवक हुआ जख्मी, एक पैर कट कर शरीर से हुआ अलग.बोकारो जिले के चंद्रपुरा रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन में चढऩे के दौरान युवक ट्रेन से नीचे गिर गया जिसकेकारण वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया.चलती ट्रेन में चढऩे के दौरान हुआ हादसातथा उसकी दया पैर कटकर शरीर से अलग हो गया.जिसे जख्मी हालत में जीआरपी चंद्रपुरा ने इलाज के लिए बोकारो के सदर अस्पताल लाया.जहां से चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स रांची के लिए रेफर कर दिया है.इस बाबत जानकारी देते हुए जीआरपी के एक अधिकारी ने बताया कि धनबाद एलएपी ट्रेन में चढऩे के दौरान यह हादसा हुई है.चलती ट्रेन में चढऩे के दौरान हुआ हादसाघटना में प्रकाश राजपूत गिरकर जख्मी हुए हैं, इसके बाद वे बेहोश हो गए जिन्हें बेहोशी की हालत में सदर अस्पताल लाया गया है, वे कहां के रहने वाले हैं इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है.जीआरपी घटना की पूरी जानकारी हासिल करने में जुटी हुई है!
Related Articles
Comments
- No Comments...