(बोकारो)ठेकाकर्मीयों का केम्प लगाकर हर 8 दिन पर रि मेडिकल हो : बीके चौधरी
- 22-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
बोकारो 22 अक्टूबर (आरएनएस)। ठेकाकर्मीयों के रि मेडिकल जांच मे हो रहे बिलम्व को लेकर आज जय झारखंड मजदूर समाज के महामंत्री बि के चौधरी के नेतृत्व मे बोकारो जेनरल अस्पताल के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी के सामने अपनी बात रखते हुए कहा कि ठेकाकर्मीयों के रि मेडिकल जांच मे हद से ज्यादा हो रहे बिलम्व के कारण घर बैठने से गरीब गुरबा के घर चूल्हा नही जल रहा है जिसके कारण उनलोगों के सामने भुखमरी की नौवत आ गया है ।बि के चौधरी ने उन्हे अबगत कराते हुए कहा कि हमारे युनियन ने मेडिकल जांच के नाम पर ठेकाकर्मीयों को काम से निकालने के खिलाफ 11 जूलाई को एक दिवसीय हड़ताल का प्रस्ताव दिया था जिसपर 7 जूलाई को सहायक श्रमायुक्त केन्द्रीय धनबाद मे प्रबंधन के साथ त्रिपक्षीय बार्ता मे लिखित समझोता हुआ था कि मात्र 7 दिन दबा सेवन के बाद पुन: 8 बें दिन रि मेडिकल जांच कर काम पर वापस ले लिया जायगा ।जिसका प्रबंधन अनुपालन नही किया फलस्वरूप 8 दिन के बाद रि मेडिकल जांच के जगह 30 से 45 दिन पर भी रि मेडिकल जांच नही हो पा रहा है जिस के चलते ठेकाकर्मीयों को घर बैठना पड़ रहा है नतीजा इन लोगों के सामने भुखमरी सा स्थिति बनते जा रहा है ।इसलिए बोकारो जेनरल अस्पताल केम्प लगाकर एक दिन मे रि मेडिकल जांच कराए जिससे वह अपने काम पर वापस जा सके और वह अपने परिवार का भरण-पोषण कर सके ।और आगे से निर्धारित संख्या 50के जगह 100 मजदूरों का मेडिकल जांच करना शुरू करें अन्यथा जय झारखण्ड मजदूर समाज प्रबंधन पर समझोता का उल्लंघन करने संबधित शिकायत सहायक श्रमायुक्त केन्द्रीय धनबाद को शिकायत करेगा और इसके खिलाफ आन्दोलन पर जाने के लिए मजबूर होना पड़ेगा ।साथ साथ बी एम डब्लू (अस्पताल) मे कार्यरत दिलीप लकड़ा का कार्य के दौरान हुए बिमारी से हुए मृत्यु के बदले उनके आश्रित को नियोजन देने मे कर रहे टाल-मटोल को छोड़कर अबिल्मव नौकरी दें। सभी सबालों को सुनने उपरान्त मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी बिभूति करुणामय ने कहा कि एक दो दिन मे केम्प लगाकर सभी रि मेडिकल जांच के लिए इन्तज़ार कर रहे ठेकाकर्मीयों का कर लिया जायगा साथ साथ दिलीप लकड़ा के आश्रित को भी नियोजन दे दिया जायगा ।सभी समस्याओ के समाधान करने के लिए मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी को इसके लिए युनियन और ठेकाकर्मीयों के तरफ से धन्यवाद ज्ञापन किया गया ।बार्ता मे मुख्य रूप से चिकित्सा पदाधिकारी की ओर से मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी बी बी करुणामय, डॉ आनंद कुमार , आनंदो मंडल,डॉ जॉन्सन भुईया, डॉ, डॉ वर्सा धनोंकर कार्मिक विभाग से मनोरंजन बाउरी एवं यूनियन की ओर से:-शंकर कुमार, , आर बी चौधरी, रोशन कुमार, रामा रवानी, राजेन्द्र प्रसाद, माणिक चंद साव ,ओ पी चौहान, दयाल मांझी, दिवाकर कुमार, ए डब्ल्यू आसंतोष कुमार गुप्ता, बी एन तिवारी, अभिमन्यु मांझी, रबिन्द्र सिंह, आशिक अंसारी, एस के पी साव , विमल रवानी ,बी पी मेहता,जितेन्द्र कुमार सिंह, संजय कुमार,बीरेंदर,विक्की इत्यादि उपस्थित थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...