(बोकारो)डिस्पैच सेंटर ,प्रशिक्षण सेंटर का डीईओ सह डीसी ने किया निरीक्षण

  • 14-Oct-24 12:00 AM

भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को विधानसभावार ले आउट अविलंब तैयार करने का दिया निर्देश बोकारो 14 अक्टूबर (आरएनएस)। आगामी झारखंड विधानसभा आम निर्वाचन 2024 को लेकर डिस्पैच सेंटर ट्रेनिंग सेंटर के रूप में चिन्हित सेक्टर 8 स्थित डीएवी इस्पात पब्लिक स्कूल एवं 2 बी स्थित बोकारो इस्पात सीनियर सेकेंडरी हाई स्कूल कलाकेंद्र का जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विजया जाधव ने सोमवार को निरीक्षण किया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने क्रम वार हाई स्कूल के विभिन्न कमरों का जायजा लिया। संबंधित पदाधिकारियों से विचार विमर्श कर विभिन्न कमरों को विधानसभावार चिन्हित किया। सामग्री कोषांग ईवीएम कोषांग संचालन को लेकर कमरों को चिन्हित किया। साथ ही मतदान कर्मियों के डिस्पैच के दिन विधानसभावार कर्मियों के प्रवेश निकासी, विधानसभावार वाहन पड़ाव, भोजन आदि के स्टाल को लेकर क्षेत्र का भी निर्धारण किया। उन्होंने भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को पूरे डीएवी इस्पात पब्लिक स्कूल का ले आउट तैयार करने, विधानसभावार कमरों के निर्धारण एवं निकासी प्रवेश द्वार को दर्शाने का निर्देश दिया। सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी को ले आउट अनुरूप साइनेज बार्ड लगाने का निर्देश दिया।वहीं, सेक्टर 2 बी स्थित बोकारो इस्पात सीनियर सेकेंडरी हाई स्कूल कलाकेंद्र का भी निरीक्षण किया। ट्रेनिंग सेंटर के रूप में चिन्हित विद्यालय सभागार कमरों का जायजा लिया। मतदान कर्मियों के पोस्टल बैलेट से मतदान के संबंध में तैयारियों को पोस्टल बैलेट कोषांग के पदाधिकारी को जरूरी दिशा निर्देश दिया। प्रशिक्षण कोषांग के सहयोगी पदाधिकारी सह डीईओ जगरनाथ लोहरा को पीठासीन पदाधिकारी, पी वन, पी टू एवं पी थ्री का प्रशिक्षण तालिका जारी कर प्रशिक्षण शुरू करने का निर्देश दिया। इसके अलावा कई अन्य बिंदुओं पर भी निरीक्षण क्रम में जरूरी दिशा निर्देश दिया। मौके पर उप विकास आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद, प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधाकरी सह अपर नगर आयुक्त संजीव कुमार, निर्वाची पदाधिकारी गोमिया सह अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, निर्वाची पदाधिकारी बोकारो सह अनुमंडल पदाधिकारी चास प्रांजल ढ़ांडा, निर्वाची पदाधिकारी चंदनकियारी सह डीसीएलआर चास प्रभाष दत्ता, निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो मुकेश मछुआ, वाहन कोषांग की नोडल पदाधिकारी वंदना शेजवलकर, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रेम ईवीएम कोषांग के नोडल पदाधिकारी पियूष, कार्मिक कोषांग की नोडल पदाधिकारी शालिनी खालखो, मीडिया कोषांग के सहयोगी पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह समेत अन्य उपस्थित थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment