(बोकारो)डीएवी पब्लिक स्कूल, तेनुघाट में चल रहे दो दिवसीय राष्ट्रीय वार्षिक कलस्टर लेवल का खेल प्रतियोगिता का समापन
- 05-Dec-23 12:00 AM
- 0
- 0
बोकारो 5 दिसंबर (आरएनएस)। डीएवी पब्लिक स्कूल, तेनुघाट में चल रहे दो दिवसीय राष्ट्रीय वार्षिक कलस्टर लेवल का खेल प्रतियोगिता का समापन हो गया. विद्यालय मे योगा और चेस खेल का आयोजन किया गया था जिसका आज विद्यालय के प्राचार्य स्तुति सिन्हा ने खेल प्रतियोगिता का समापन की घोषणा की और विजेता, उप विजेता तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडिय़ों को ट्रॉफी और मेडल दे कर सम्मानित किया. विभिन्न स्कूलों से आये खिलाडियों में अंडर 14,17 और 19 वर्ष के बच्चे शामिल थे. चेस और योगा में यंहा से विजेता टीम के खिलाडियों को आगे राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में जाने का मौका मिलेगा. उनके उज्वल भविष्य की कामना करते हुए खेल का समापन किया गया.डीएवी स्वांग और ललपनिया डीएवी के खिलाडियों ने योग मे गोल्ड मेडल प्राप्त किया. वहीं डीएवी बोकारो सेक्टर चार, स्वांग और बरियातू के खिलाडियों ने चेस प्रतियोगिता मे बाजी मारी.वहीं सिल्वर मेडल भण्डारीदाह, चतरा और सेक्टर फोर बोकारो में योगा मे प्राप्त की. चेस में सिल्वर मेडल प्राप्त ढोरी, चतरा, सेक्टर चार और कथारा ने प्राप्त की. वहीं योगा में ब्राउन मेडल चतरा और सेक्टर फोर ने प्राप्त की. चेस में ब्राउन स्वांग, पुंदाग और भण्डारीदाह टीम को ट्रॉफी और मेडल दे कर सम्मानित किया गया.
Related Articles
Comments
- No Comments...