(बोकारो)डीपीएस चास, बोकारो में 5 वां वार्षिक खेल दिवस आयोजित

  • 24-Dec-24 12:00 AM

बोकारो 24 दिसंबर (आरएनएस)। डीपीएस चास, बोकारो में स्पर्धा नामक पांचवां वार्षिक खेल दिवस समारोह मंगलवार को एथलेटिक्स और खेल कौशल के जीवंत प्रदर्शन के साथ आयोजित किया गया। इसमें 809 अंकों के साथ सतलज सदन पहले, 749 अंकों के साथ गंगा सदन दूसरे और 686 अंकों के साथ यमुना सदन तीसरे स्थान पर रहे। बेस्ट एथलीट के रूप में समूह दूसरी से पांचवीं के बालक वर्ग में विनोद तथा तथा बालिका वर्ग में तन्वी, समूह षष्ठ से आठवीं के बालक वर्ग में अनमोल कुमार तथा तथा बालिका वर्ग में कृतिका कृष्णन समूह नौवीं से बारहवीं के बालक वर्ग में सोमोदीप चौधरी बालिका वर्ग में अक्षरा कुमारी को चुना गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विद्यालय की चीफ मेंटर डॉ. हेमलता एस. मोहन थीं। अन्य गणमान्य अतिथियों में विद्यालय के प्रो. वाइस चेयरमैन-एन मुरलीधरन, डीएस मेमोरियल सोसायटी के सचिव-सुरेश अग्रवाल, निदेशिका डॉ. मनीषा तिवारी सहित सभी शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित थे।समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि के स्वागत के साथ हुई। मुख्य अतिथि डॉ. मोहन ने कहा कि खेल शिक्षा का एक महत्त्वपूर्ण अंग ही नहीं, बल्कि स्वयं में सम्पूर्ण शिक्षा है। छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए खेल जरूरी है। उन्होंने बच्चों को शैक्षणिक के साथ-साथ सह-शैक्षणिक गतिविधियों में भी भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। उनके प्रोत्साहन के शब्द पूरे कार्यक्रम में गूंजते रहे, जिससे छात्रों को उत्कृष्टता के लिए प्रयास करने की प्रेरणा मिली। समारोह को प्रो. वाइस चेयरमैन एन मुरलीधरन व विद्यालय की निदेशिका डॉ. मनीषा तिवारी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम के अंत में विजेता विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियों ने मेडल व प्रमाणपत्र देकर पुरस्कृत किया। समारोह का संचालन विवेक कुमार व शिप्रा द्विवेदी के निर्देशन में कक्षा-नौवीं के कुमार मंगलम, स्नेहा कुमारी, रिषुराज कुमार तथा कृशांक तरेनिया ने किया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment