(बोकारो)डीपीएस चास के विद्यार्थी ग्रामीण जीवन शैली से हुए रूबरू, खमारबेंदी गांव का किया भ्रमण

  • 09-Nov-23 12:00 AM

ग्रामीणों को साइबर क्राइम से बचने के तरीके बताए चास (बोकारो) 9 नवंबर (आरएनएस)। दिल्ली पब्लिक स्कूल के 103 विद्यार्थियों ने अंकुर-चलो गांव की ओर कार्यक्रम के तहत गुरुवार को चास प्रखंड के खमारबेंदी गांव का भ्रमण किया। प्रायोगिक ज्ञान के दौरान विद्यार्थियों ने गांव की समस्याओं, वहां की जीवन शैली, पानी की समस्या, ईंधन की व्यवस्था, बच्चों की शिक्षा की व्यवस्था, महिलाओं के लिए रोजगार की व्यवस्था आदि के बारे में जाना। डीपीएस के विद्यार्थियों प्राथमिक विद्यालय खमारबेंदी भी गए। वहां के छात्र-छात्राओं से मुलाकात कर वहां की पढ़ाई, खेलकूद की व्यवस्था आदि के बारे में जानकारी ली। इस दौरान डीपीएस के विद्यार्थियों ने गांव के चौपाल पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर ग्रामीणों को साइबर क्राइम से बचाव की जानकारी दी। विद्यार्थियों ने ग्रामीणों से कहा कि साइबर अपराधी शहरी ही नहीं बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को भी अपना शिकार बना रहे हैं। वे लोग विभिन्न प्रकार का लोभ या डराकर लोगों को अपने जाल में फंसाते हैं। विद्यार्थियों ने कहा कि आपके फोन पर कोई भी अनजान व्यक्ति आपका आधार नंबर, ओटीपी, पैन नंबर मांगे, तो यह नंबर कभी न बताएं। नंबर बताने पर आपके बैंक खाते से सारे रुपए गायब हो सकते हैं। भ्रमण में विद्यार्थियों के साथ शिक्षक गौतम डे, विद्या भूषण, कौशिक चटर्जी, मधू कुमारी, राहुल प्रताप, शिक्षकेत्तर कर्मचारी आशीष झा सहित अन्य मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment