(बोकारो)डीपीएस चास को मिला इंडिया स्कूल मेरिट अवार्ड 2023
- 12-Dec-23 12:00 AM
- 0
- 0
एजुकेशन टुडे के राष्ट्रस्तरीय सर्वे में जिले में मिला प्रथम स्थानचास (बोकारो) 12 दिसंबर (आरएनएस)। एजुकेशन टुडे द्वारा विभिन्न मुद्दों जैसे-शैक्षणिक दक्षता, शैक्षिक गुण, सह पाठ्यक्रम गतिविधियां (जो बच्चों में व्यक्तित्व के सामंजस्यपूर्ण विकास को सुनिश्चित करती हैं), शारीरिक शिक्षा, डिजिटल शिक्षा, गुणवत्ता प्रबंधन में नेतृत्व की क्षमता विकसित करना, विद्यार्थियों के शैक्षणिक विकास में माता-पिता का योगदान, सीखने का बुनियादी ढांचा और सामुदायिक सेवा के आधार पर राष्ट्रीय स्तर पर किए गए सर्वे में डीपीएस चास को जिले के सर्वश्रेष्ठ स्कूलों में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। इसके लिए होटल ताज बेंगलुरु में आयोजित समारोह में विद्यालय के निदेशक डॉ. नवीन शर्मा को इंडिया स्कूल मेरिट अवार्ड 2023 प्रदान कर सम्मानित किया गया। पुरस्कार ग्रहण करते हुए विद्यालय के निदेशक डॉ. नवीन शर्मा ने कहा कि यह उल्लेखनीय सफलता विद्यालय की चीफ मेंटर डॉ. हेमलता एस मोहन के मार्गदर्शन, पीवीसी एन. मुरलीधरन की प्रभावी योजना, सभी शिक्षकों व विद्यार्थियों के कठिन परिश्रम एवं अभिभावकों के अमूल्य योगदान के कारण प्राप्त हुई है। विद्यालय की इस उपलब्धि पर चीफ मेंटर डॉ. हेमलता एस मोहन, पीवीसी एन. मुरलीधरन, निदेशक डॉ. नवीन शर्मा, डीएस मेमोरियल सोसाइटी के सचिव सुरेश अग्रवाल, कार्यवाहक प्राचार्या दीपाली भुस्कुटे, एकेडमिक डीन जोस थॉमस आदि ने विद्यालय परिवार को बधाई दी है। ज्ञात हो कि प्रतिष्ठित संस्था एजुकेशन टुडे ने विभिन्न मुद्दों को लेकर पिछले दिनों राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न शहरों के सर्वश्रेष्ठ स्कूलों का सर्वे किया था।
Related Articles
Comments
- No Comments...