(बोकारो)डीपीएस चास में दो दिवसीय फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित*

  • 02-Dec-23 12:00 AM

*समापन समारोह में रंग-बिरंगे मनभावन परिधानों में सजे बच्चों ने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोहा*चास (बोकारो),02 दिसंबर (आरएनएस)। डीपीएस चास में दो दिवसीय फैंसी ड्रेस प्रतियोगिताÓ शनिवार को संपन्न हुआ। प्रतियोगिता में सामुदायिक सहायक, कार्टून के पात्र, कहानियों के पात्र, यातायात, प्रकृति, स्वास्थ्य एवं सफाई, पर्व व त्योहार, भारतीय महापुरुष, विभिन्न राज्यों के परिधान, हैलोवीन फेस्टिवल व बेकार वस्तुओं से अनोखी वस्तु बनाना आदि विषयों पर बच्चों ने अपनी प्रस्तुति दी। पहले दिन नर्सरी व प्रेप तथा दूसरे दिन प्री-नर्सरी व कक्षा-एक के बच्चों ने रंग-बिरंगे मनभावन परिधानों में मनमोहक प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में सैकड़ों बच्चों ने भाग लिया। उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर 24 बच्चों को प्रथम, 29 बच्चों को द्वितीय व 31 बच्चों को तृतीय स्थान प्रदान किया गया।इसके अतिरिक्त अभिभावकों ने भी मंच पर गीत-संगीत व कविता के माध्यम से प्रस्तुति देकर प्रतियोगिता को और भी आकर्षक बना दिया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुआ। वहीं अतिथियों का स्वागत बच्चों ने स्वागत गीत गाकर किया। विद्यालय की चीफ मेंटर डॉ. हेमलता एस मोहन ने अपने संदेश में कहा कि शिक्षा का पहला उद्देश्य राष्ट्र सेवा, मानव सेवा है। बच्चे समाज और राष्ट्र के धरोहर हैं। राष्ट्र निर्माण के लिए राष्ट्र प्रेम का विकास आवश्यक है। ऐसे कार्यक्रमों से उनके मन-मस्तिष्क में देशभक्ति की भावना जागृत होती है। अपने संबोधन में स्कूल के डायरेक्टर डॉ. नवीन शर्मा ने बच्चों के प्रस्तुतीकरण की सराहना की, साथ ही उन्होंने राष्ट्र सेवा को सर्वोपरि व हर नागरिक का पहला कर्त्तव्य बताया।विद्यालय की प्रभारी प्राचार्या दीपाली भुस्कुटे ने बच्चों एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की नई शिक्षा नीति-2020 के मानदंडों को अपनाते हुए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना, बच्चों के आंतरिक प्रतिभा को निखारना, सच्चा राष्ट्रभक्त बनाना एवं एक बेहतर नागरिक बनाना डीपीएस चास का उद्देश्य बताया।प्रतियोगिता के पहले दिन निर्णायक मंडली में जूनियर स्मार्ट स्कूल की प्राचार्या दिव्या भारती, प्रेरणा जूनियर स्कूल की प्राचार्या प्रतिमा शर्मा, संस्कार किड्स स्कूल की प्राचार्या अनामिका सिंह, डीपीएस चास की शिक्षिका बबीता कुमारी, शिल्पा बनर्जी रहीं। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका प्रीति बर्मन, अर्चना कुमारी, प्रिया कुमारी, छात्रा शान्वि सिंह, छात्र रमेश कौंडिल्य ने किया। कार्यक्रम की सफलता पर डीपीएस चास के पीवीसी एन मुरलीधरन, डीएस मेमोरियल सोसाइटी के सचिव सुरेश अग्रवाल, एकेडमिक डीन जोस थॉमस ने विद्यालय परिवार को बधाई दी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment