(बोकारो)डीपीएस बोकारो के पूर्व छात्र छात्र हिमांशु बने श्रम प्रवर्तन अधिकारी

  • 12-Jan-25 12:00 AM

बोकारो 12 जनवरी (आरएनएस)। डीपीएस बोकारो से निकले एक और प्रतिभावान छात्र ने राष्ट्रीय स्तर पर इस विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। वर्ष 2015 बैच का मेधावी छात्र रहे हिमांशु कुमार का चयन श्रम प्रवर्तन अधिकारी के रूप में किया गया है। जल्द ही उसकी पोस्टिंग की जाएगी।यूपीएससी ईपीएफओ परीक्षा में 224वीं रैंक लाकर हिमांशु ने यह उपलब्धि अर्जित की है। देश की सबसे कठिनतम परीक्षाओं में से एक संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में एक बार पुन: अपने विद्यालय से निकले छात्र की इस उपलब्धि पर डीपीएस बोकारो परिवार में हर्ष का माहौल है। प्राचार्य डॉ. ए. एस. गंगवार ने हिमांशु को बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि विद्यालय में छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास की कटिबद्धता के लगातार सार्थक परिणाम दिख रहे हैं। उन्होंने हिमांशु की सफलता को विद्यालय की उपलब्धियां का एक और नया अध्याय बताते हुए प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने बताया कि हिमांशु न केवल पढऩे-लिखने में तेज-तर्रार था, बल्कि सह-शैक्षणिक गतिविधियों में भी बढ़कर हिस्सा लेता था।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment