(बोकारो)डीपीएस बोकारो में जॉय आफ गिविंगÓ कार्यक्रम आयोजित, विद्यार्थियों ने सीखा सामाजिकता का पाठ

  • 10-Oct-23 12:00 AM

बोकारो 10 अक्टूबर (आरएनएस)। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों को सामाजिकता से जोड़े रखने के प्रयासों की कड़ी में डीपीएस बोकारो में जॉय आफ गिविंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सप्ताहव्यापी इस कार्यक्रम के तहत बच्चों को सामाजिक सरोकार के साथ-साथ आर्थिक व सामाजिक भेदभाव दूर करने का भी पाठ सिखाया गया। डीपीएस बोकारो द्वारा समाज के अभिवंचित वर्ग के बच्चों के शिक्षार्थ संचालित दीपांश शिक्षा केंद्र के विद्यार्थी इस कार्यक्रम का हिस्सा बने। सीनियर व प्राइमरी, दोनों ही इकाइयों में बच्चों ने दीपांश के छात्र-छात्राओं का खुले दिल से स्वागत किया। उन्होंने एक-दूसरे के साथ अपनी खुशियों के पल साझा किए। साथ वॉलीबॉल व बास्केटबॉल खेला, अंताक्षरी खेली, पेंटिंग बनाई और टिफिन भी साझा किए। उन्होंने साथ मिलकर गीत-संगीत, नृत्य, अभिनय एवं अन्य कलात्मक कार्यक्रमों से समा बांध दिया। अंत में डीपीएस बोकारो के बच्चों ने दीपांश के विद्यार्थियों को उपहार भेंट किए। इस अवसर पर डीपीएस बोकारो के प्राचार्य डॉ. ए एस गंगवार ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों में सामाजिक जिम्मेदारी की भावना जागृत करने के उद्देश्य से यह आयोजन किया गया। उनमें सहानुभूति और मानवीय संवेदनाओं का विकास आवश्यक है। छात्र-जीवन से ही उनमें जब अपनी जिम्मेदारियों के प्रति बोध होगा, तो वे आगे चलकर एक जिम्मेदार नागरिक तथा अच्छा इंसान बन सकते हैं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment