(बोकारो)डीपीएस बोकारो में दो-दिवसीय क्षमता-निर्माण कार्यशाला आयोजित, शिक्षकों ने सीखे नवीनतम मूल्यांकन पद्धति के गुर
- 02-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
बोकारो 2 अक्टूबर (आरएनएस)। दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) बोकारो में सीबीएसई के निर्देशानुसार दो-दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें विद्यालय के कुल 59 शिक्षक शामिल हुए। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप शिक्षकों को सीबीएसई की नवीनतम मूल्यांकन पद्धति से अवगत कराने के उद्देश्य से यह कार्यशाला आयोजित की गई। प्रतिभागी शिक्षकों को बच्चों की पढ़ाई-लिखाई एवं सह-पाठ्यक्रम संबंधी उनकी गतिविधियों का आकलन सशक्त तरीके से करने का प्रशिक्षण दिया गया।कार्यशाला में रिसोर्स पर्सन के तौर पर जमशेदपुर से पहुंचीं विद्या भारती चिन्मय विद्यालय की पूर्व प्राचार्या विपिन शर्मा एवं केरला पब्लिक स्कूल की शिक्षिका मनीषा मजूमदार ने उपस्थित प्रतिभागियों को नवीनतम मूल्यांकन संरचना के महत्वपूर्ण घटकों से अवगत कराया। प्रशिक्षिकाओं ने विद्यालय की कक्षा में विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के बोलने के अनुपात में बदलाव पर बल दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षक छात्र-छात्राओं को अधिक सुनें। उनमें जिज्ञासा एवं शोध करने की प्रवृत्ति विकसित हो, यह आवश्यक है। कार्यशाला के दौरान नई मूल्यांकन संरचना को लेकर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया तथा इस संबंध में विस्तार से परिचर्चा हुई। रिसोर्स पर्सन ने प्रतिभागियों के प्रश्नों के उत्तर दिए और प्रश्नोत्तरी सत्र का भी आयोजन किया गया।डीपीएस बोकारो के प्राचार्य डॉ. ए.एस.गंगवार ने शिक्षकों से शिक्षा में आमूल-चूल बदलाव लाने के लिए प्रक्रियाओं को फिर से परिभाषित करने, दोबारा सीखने और पुन: परिभाषित करने का आह्वान किया। उन्होंने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने और विद्यार्थियों के सीखने और समझने के स्तर को बढ़ाने में शिक्षकों को सशक्त बनाने हेतु सीबीएसई की पहल को सराहा।
Related Articles
Comments
- No Comments...