(बोकारो)डीवीसी की ओर से बोकारो थर्मल क्लब मैदान में हुआ अंतवीभागीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन,आरती रानी बनी चैंपियन

  • 21-Jan-24 12:00 AM

बोकारो 21 जनवरी (आरएनएस)। डीविसी की ओर से बोकारो थर्मल क्लब मैदान में अन्तर विभागीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में सफल होने वाले खिलाडिय़ों को डीविसी के द्वारा होने वाली ऑल वेली खेलकूद प्रतियोगिता के लिए चयनित किया जाएगा। यहां डीविसी महिला पुरुष कामगारों के बीच दौड़, गोला फेंक, लम्बी कूद, शॉट पुट, डिस्कस थ्रो आदि प्रतियोगिताएं करवाई गई। यहां महिला कर्मचारियों के लिए तीन प्रतियोगिताएं आयोजित किया गया था जिसमे डीविसी प्लसटू विद्यालय की वरीय शिक्षिका आरती रानी जेवलिन थ्रो, डिस्कस थ्रो एवम शॉट पुट थ्रो तीनों प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर महिला टीम की चैंपियन बनी वही 100 मीटर दौड़ (महिला) में प्रथम निशा कुमारी, द्वतीय केरल टुडु, तृतीय छाया कुमारी रहीं। वहीं 100 मीटर पुरुष में प्रथम मो.शादर अख्तर, द्वतीय अहमद रज़ा, तृतीय प्रेमचंद एक्का, 400 मीटर पुरुष में प्रथम अहमद रज़ा, द्वतीय श्रीराम शर्मा, तृतीय रंजन कुमार गुप्ता, 800 मीटर पुरुष में प्रथम हेबी सैमुअल, द्वतीय एसआर शर्मा, तृतीय एमएल प्रजापति, 1000 मीटर. लम्बी दौड़ (पुरुष) में प्रथम हेबी सैमुअल, द्वतीय एसआर शर्मा, तृतीय एमएल प्रजापति, 2 किमी तेज पैदल चाल (पुरुष) में प्रथम हेबी सैमुअल, द्वतीय एमएल प्रजापति, तृतीय अजित चक्रवर्ती, ऊंची कूद (पुरुष) में प्रथम शादाब अख्तर, द्वतीय राहुल उरांव, तृतीय अहमद रज़ा, लंबी कूद (पुरुष) में प्रथम राहुल उरांव, द्वतीय शादाब अख्तर, तृतीय प्रेमचंद एक्का, शॉट पुट (पुरुष) में प्रथम अविनाश सिन्हा, द्वतीय आयुष कुमार सिंह, तृतीय रंजन कुमार गुप्ता, डिस्कस थ्रो (पुरुष) में प्रथम कौशलेंद्र तिवारी, द्वतीय अविनाश सिन्हा, तृतीय रंजन गुप्ता, जेवलिन थ्रो (पुरुष) में प्रथम अजित चक्रवर्ती, द्वतीय राजू चौधरी, तृतीय रमा शंकर रॉय, 100 मीटर (45 वर्ष से अधिक पुरुष) में प्रथम प्रेमचंद एक्का, द्वतीय रवि सिन्हा, तृतीय एसआर शर्मा, गोला फेंक (45 वर्ष से अधिक पुरुष) में प्रथम संजय रॉय, द्वतीय रमा शंकर रॉय, तृतीय हरविंदर सिंह रहे। महिला चैंपियन आरती रानी सहित सफल हुवे सभी खिलाडिय़ों के बीच पुरस्कार का वितरण महाप्रबंधक सह परियोजना प्रधान आनंद मोहन प्रसाद एवम उप महाप्रबंधक बिजी होलकर ने किया। यहां परियोजना प्रधान आनंद मोहन प्रसाद ने सभी खिलाडिय़ों को बधाई वा शुभकामनाएं देते हुवे कहे की खेल से तनमन तंदुरुस्त रहता है साथ ही तनाव भी दूर होता है। यहां कई डीवीसी कर्मचारी वा अधिकारी भी उपस्थित थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment