(बोकारो)डीवीसी प्लांट के अंदर सम्मेलन कक्ष में विदाई समारोह आयोजित
- 30-Nov-23 12:00 AM
- 0
- 0
बोकारो थर्मल (बेरमो) 30 नवंबर (आरएनएस)। डीवीसी बोकारो थर्मल प्लांट में 30 नवम्बर 2023 को डीवीसी बोताविके परिचालन विभाग के कनीय खलासी ग्रेड-। पीजी2 मो.अब्दुल हक निगम सेवा से सेवानिवृत्त हुए। इस अवसर पर तकनीकी भवन स्थित सम्मेलन कक्ष में विदाई समारोह का आयोजन कर महाप्रबंधक ओएडंएम श्री एस भट्टाचार्य के द्वारा श्री हक को सम्मानित किया गया। उप महाप्रबंधक (प्रशा.) बीजी होलकर ने श्री हक के अच्छे स्वास्थ्य एवं मंगल जीवन की कामना की। मौके पर सहायक प्रबंधक (मा.सं.) एसए अशरफ, कार्यपालक एसके ओझा, अविनाश, जाहिद रूहउल्लह, रवि सिन्हा एवं श्री हक के परिवारजन एवं उनके विभागीय कर्मी उपस्थित रहें।3
Related Articles
Comments
- No Comments...