(बोकारो)डीवीसी बोकारो थर्मल में अवैध कब्जा धारियों के खिलाफ अभियान

  • 23-Dec-24 12:00 AM

बोकारो 23 दिसंबर (आरएनएस)। डीवीसी के द्वारा बोकारो थर्मल रेलवे स्टेशन रोड स्थित डीवीसी के दो नंबर की तीन मंजिला आवास में अवैध रुप से रह रहे लोगों के खिलाफ सोमवार को भी अतिक्रमण हटाव अभियान जारी रहा । इस अभियान में डीवीसी अधिकारियों के द्वारा तीन मंजिला आवास में रह रहे लोगों के आवासों को खाली करवाया गया साथ ही आवासों में रहनेवाले लोगों के कमरों का दरवाजा, खिड़की, चौखट एवं ग्रील को भी डीवीसी सिविल विभाग के द्वारा उखाड़ कर ले जाया गया और ट्रैक्टरों में लोड करके डीवीसी स्टोर में जमा कर दिया गया। इस सम्बन्ध में डीवीसी के भू सम्पदा पदाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि डीवीसी की दो नम्बर तीन मंजिला आवास को अवैध कब्जा से मुक्त करवा लिया गया है वही डीवीसी के एक नम्बर तीन मंजिला आवास को भी मंगलवार से खाली करवाने की योजना है । डीवीसी की दो एवं एक नम्बर तीन मंजिला आवास पूरी तरह से जर्जर हो गई हैं कभी भी बिल्डिंग गिर सकती है और बड़ा हादसा हो सकता है इसलिए इन दोनों तीन मंजिला आवासो को खाली करवाया जा रहा है इन दोनों जर्जर आवासों में लोग दुबारा न रहे इसलिए इन आवासों के सभी कमरों का खिड़की, दरवाजा, ग्रील उखाडऩे के साथ साथ इस आवासों का बिजली पानी का भी कनेक्शन काट दिया गया है। इस आवासों के केबल से अवैध तरीका से राजाबजार के लोग बिजली का कनेक्शन ले गए है वरीय अधिकारियों के निर्देश के बाद उसे भी काटने की बात कही। ज्ञात हो कि पूर्व में डीवीसी की तीन नंबर डॉरमेटरी को भी जर्जरावस्था में ही आने के बाद इसमें रहने वाले सभी कामगारों एवं सप्लाई मजदूरों से खाली करवाकर डॉरमेटरी के 36 कमरों का दरवाजा, चौखट, खिड़की एवं ग्रील को उखाड़कर सिविल के स्टोर में जमा कर दिया गया था। इस अभियान में भूसम्पदा पदाधिकारी अविनाश कुमार सहित, बृज किशोर सिंह सहित होमगार्ड इंचार्ज चंदन ठाकुर, बीरेंद्र सिंह, विकाश महतो, अजय महतो, लाल देव महतो, सीमा कुमारी,अंजू बाला, संतोष उरांव, प्रभात यादव,दीपक मुंडा,उदेस्य सिंह सहित डीवीसी के कई अधिकारी व होमगार्ड के जवान उपस्थित थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment