(बोकारो)डीसी ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
- 25-Nov-23 12:00 AM
- 0
- 0
जिला आपूर्ति विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से आमजनों को करेगी रथ जागरूक बोकारो ,25 नवंबर (आरएनएस)। समाहरणालय स्थित परिसर से शनिवार को उपायुक्त (डीसी) कुलदीप चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर जगरूकता रथ को रवाना किया। मौके पर अपर समाहर्ता मेनका, जिला आपूर्ति पदाधिकारी शालिनी खालको, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार आदि उपस्थित थे। मौके पर अपने संबोधन में उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने बताया कि जिला आपूर्ति शाखा द्वारा आमजनों के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं संचालित होती है। उन्हीं योजनाओं से आमजनों को जागरूक करने के लिए इस रथ को आज रवाना किया गया। यह रथ जिले के सभी प्रखंडों के पंचायतों का भ्रमण कर लोगों को जागरूक करेगी। इस अवसर पर उपस्थित जिला आपूर्ति पदाधिकारी शालिनी खालको ने बताया कि विभाग द्वारा कई तरह की अलग – अलग योजनाएं संचालित होती है। उन्हीं योजनाओं से छूटे हुए लोगों को जोडऩे उन्हें जागरूक करने के लिए जागरूकता रथ को रवाना किया गया है। रथ के साथ योजनाओं से संबंधित पंपलेट भी उपलब्ध कराया गया है। आमजनों को राशन कार्ड (राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से आच्छादित परिवार), झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना, पीवीटीजी योजना, आकस्मिक खाद्यान्न कोष, सोना सोबरन धोती – साड़ी वितरण योजना, सरकारी भोजन केंद्र (मुख्यमंत्री दाल-भात योजना), प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, सीएम सपोर्ट (मुख्यमंत्री पेट्रोल सब्सिडी योजना) आदि के संबंध में लोगों को जागरूक करेगी। मौके पर विभाग के कर्मी आदि उपस्थित थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...