(बोकारो)तालाब की साफ-सफाई के दौरान हादसा में युवक की मौत
- 17-Nov-23 12:00 AM
- 0
- 0
बोकारो 17 नवंबर (आरएनएस)। गोमिया प्रखंड के हजारी पंचायत अंतर्गत खुदगड्ढा ग्राम में एक तालाब की साफ-सफाई के दौरान हादसा हो गया. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गयी. युवक की पहचान अजय कुमार प्रजापति (35 वर्षीय) के रूप में हुई है. घटना के बाद वहां अफरा-तफरी माहौल हो गया. मौके पर मौजूद संस्था के सदस्यों ने युवक को आनन-फानन में अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. घटना की सूचना पाकर गोमिया पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गयी है.जेसीबी का बकेट अचानक घूमने से हुआ हादसाघटना के संबंध में बताया जाता है कि बोकारो के एक संस्था द्वारा खुदगड्ढा ग्राम स्थित एक तालाब की जेसीबी मशीन से साफ-सफाई की जा रही थी. इस दौरान जेसीबी का बकेट अचानक घूम गया और बगल में खड़ा युवक उसकी चपेट में आ गया. बकेट से चोट लगने के कारण वह वहीं पर गिर गया. वहां मौजूद संस्था के सदस्यों व अन्य व्यक्ति उसे कार से अस्पताल ले जा रहे थे. लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. घटना की खबर सुनकर आसपास के सैकड़ों लोग पहुंच गये. हजारी पंचायत के मुखिया तारामणि देवी, पूर्व मुखिया चंद्रदीप पासवान, उप मुखिया सहित अन्य लोगों ने मृतक परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की.
Related Articles
Comments
- No Comments...