(बोकारो)तालाब में डूबकर बीएसएल कर्मी की मौत

  • 06-Oct-23 12:00 AM

पुलिस ने दी परिजनों को घटना की सूचनाबोकारो 6 अक्टूबर (आरएनएस)। पेटरवार थाना इलाके के कोजरम गांव में तालाब में डूबकर टांड बालीडीह के बड़कीटांड निवासी बीएसएल कर्मी गोविंद मांझी (58) की मौत हो गई. घटना 5 अक्टूबर के रात की है. रात में ही पेटरवार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर थाना चली गई, वही घटना को लेकर परिजनों को जानकारी दी. गोविंद मांझी शाम को अपनी बाइक से एक अंतिम संस्कार में भाग लेने पहुचा था. जहां से वह अपनी बाइक लेकर रात में टांड बालीडीह के लिए निकला था. उसी दौरान बाइक को खड़ी कर शौच को तालाब के पास गया उसी दौरान वह तालाब में डूब गया. जब रात में लोग उस रास्ते से गुजर रहे थे वो उस पर लोगों की नजऱ पड़ी. लोगों ने शव को तालाब से निकाल कर पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने बताया कि शुक्रवार की सुबह परिजनों के आने पर शव पोस्टमार्टम के बाद सौप दिया. वही घटना को लेकर यूडी केश दर्ज किया गया है.




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment