(बोकारो)तीन दिवसीय बोकारो ओपन बास्केटबॉल चैम्पियनशिप का हुआ समापन

  • 01-Jan-24 12:00 AM

बोकारो 1 जनवरी (आरएनएस)। बोकारो जिला में हो रहे तीन दिवसीय बोकारो ओपन बास्केटबॉल चैम्पियनशिप का समापन हो गाया ।यह टूर्नामेंट बोकारो जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन एसोसिएटेड विथ आईटीके इंडिया द्वारा आयोजित किया जा रहा था।जिसमे बोकारो जिला से सब्जुनियर्स , जूनियर और सीनियर मिलाकर 200 से अधिक बच्चो ने इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया।इस प्रतियोगिता में सीनियर, जूनियर और सब्जुनियर्स को मिला कर 14 टीम गठित की गई थी। जिसमे सीनियर्स की कुल 8 टीम बनाई गई थी, जूनियर्स की 6 टीम और सब्जुनियर्स की 2 टीम बनाई गई थी। टीम का नाम हंटर, वॉरियर्स, डार्क लाइट , सिक्स सर्कल, डेंडेलियंस, फैनिक्स बनाई गई थी। टूर्नामेंट में सभी प्लेयर्स की प्रदर्शन से चैम्पियनशिप में चार चांद लगा दी। सभी मैच लीग नियम से खेला गया।समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में बोकारो के विधायक बिरंची नारायण मौजूद रहे।विधायक बिरंची नारायण सभी प्लेयर्स को सम्मानित किया। उन्होंने कहा 2024 में सेक्टर 12 स्थित बास्केटबॉल कोर्ट को नए स्तर से बनाने का कार्य करेंगे।इसके साथ है धन्यवाद ज्ञापन करते हुए डॉक्टर उमाकांत सिंह ने टूर्नामेंट की बधाई देते हुए आधिकारिक रूप से समापन किया और अगले साल इससे और बृहद पैमाने पर आयोजन करने का वादा किया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment