(बोकारो)दर्जा प्राप्त मंत्री योगेंद्र महतो ने वायु प्रदूषण एवं दुर्घटनाओं की रोकथाम को लेकर उपायुक्त बोकारो एवं उपायुक्त रामगढ़ को पत्र लिखा

  • 03-Oct-23 12:00 AM

पेटरवार/बाकोरा 3 अक्टूबर (आरएनएस)। मंत्री दर्जा प्राप्त योगेंद्र प्रसाद महतो ने भारतमाला परियोजना ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे बोकारो से रांची के निर्माण में ओवर लोड हाइवा से फ्लाई ऐश(छाई) ढुलाई होने के कारण हो रहे वायु प्रदूषण एवं दुर्घटनाओं की रोकथाम को उपायुक्त बोकारो एवं उपायुक्त रामगढ़ को पत्र प्रेषित किया है। प्रेषित पत्र में मंत्री जी ने संबंधित जानकारी देते हुए कहा है कि चंद्रपुरा थर्मल पावर स्टेशन से हजारों की संख्या में ओवर लोड हाइवा फ्लाई ऐश लेकर फुसरो, जैनामोड़ रोड से तुपकाडीह, जैनामोड़, चरगी(पेटरवार) होते हुए निर्माण स्थल रिलायंस पेट्रोल पंप, गोला के समीप एवं सिंदरी घाटी पहुंचता है। ओवर लोड होने के कारण हाइवा से चंद्रपुरा से ही रोड पर फ्लाई ऐश गिरने लगता है, जिससे सड़क पर चारों ओर फ्लाई ऐश ही नजर आता है। केमिकलयुक्त बारीक छाई होने के कारण हल्की सी हवा चलने पर भी छाई उडऩे लगता है। इससे राहगीरों, साइकिल चालकों, मोटर साइकिल चालकों एवं अन्य वाहन चालकों को आवागमन में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। कई दुर्घटनाएं भी घटित हो चुकी है। पेटरवार से गोला के बीच सड़क किनारे कई जगह डंपिंग यार्ड बना दिया गया है। हवा चलने पर छाई उडऩे से आसपास के गांव प्रभावित हो रहे हैं। ग्रामीणों को सांस लेने में भी परेशानी की शिकायत आ रही है। वन्य जीव जंतुओं पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है। पत्र के अंत में मंत्री ने उपायुक्त बोकारो एवं रामगढ़ से पर्यावरण और जनमानस हित के लिहाज से अविलंब ओवर लोड हाइवा का परिचालन रोकने एवं फ्लाई ऐश के उपयोग पर भी रोक लगाने पर बल दिया है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment