(बोकारो)दशहरा के दशमी दिन मेला में उमड़ा जनसैलाब

  • 14-Oct-24 12:00 AM

बोकारो 14 अक्टूबर (आरएनएस)। बोकारो जिला में बने दुर्गा पूजा पंडालों में माता के दर्शन सहित मेला में घूमने वालो की जनसैलाब दशहरा के दशमी दिन में उमड़ पड़ा ,खासकर बोकारो के सेक्टर 2 सी पूजा पंडाल में जनसैलाब उमड़ पड़ा था ,महिला ,पुरुष ,बच्चे , बच्चियां,बुजुर्ग सभी काफी संख्या में मेला का आनंद लेने के लिए मेला का भ्रमण किए ,सभी ने माता का दर्शन सहित मेला में लगे विभिन्न झूला का आनंद लेते देखे गए ,विभिन्न स्टालों में खाना का लुप्त व अपनी अपनी जरूरत की समान खरीदते दिखे ,सभी उत्साह पूर्वक मेला का भरपूर आनंद लिए ,भीड़ ज्यादा होने के बाद भी लोगो का हुजूम कम नही था ,सेक्टर 9 ,सेक्टर 12, सेक्टर चार ,माराफारी ,चास आदि जगहों में भी लोगो का हुजूम काफी संख्या में देख गया ,पूजा समितियों के द्वारा पूजा पंडालों में सुरक्षा की दृष्टिकोण से सीसीटीवी कैमरा लगा दिया गया था ताकि किसी भी अनहोनी घटना सहित मनचलों युवकों पर कडी नजर रखा जाय , हर पूजा पंडालों में पुलिस प्रशासन तैनात दिखे ,साथ ही एंबुलेंस की भी व्यवस्था रखा गया था ।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment