(बोकारो)दहेज की मांग को लेकर एक नव विवाहिता की हत्या
- 31-Dec-23 12:00 AM
- 0
- 0
बोकारो 31 दिसंबर (आरएनएस)। स्कॉर्पियो के खातिर दहेज दानवों ने पीट-पीट कर एक नव विवाहिता की हत्या कर दी। यह मामला बोकारो के सिटी थाना के क्षेत्र के सरदार मोहल्ला की है। घटना में बंधना कुमारी नामक विवाहिता की ससुराल वालों ने हत्या कर दी है।शादी के बाद की जा रही थी प्रताडि़तमृतक के पिता राजकुमार मंडल ने बताया कि उनकी बेटी की शादी 10 मई 2023 को आयुष कुमार के साथ वैदिक हिंदू रीति रिवाज से उपहार देकर की गई थी। शादी के बाद से ही ससुराल वालों ने उसके साथ मारपीट शुरु कर दी। मृतिका के पिता ने बताया कि इस दौरान कई बार मैंने अपने दामाद आयुष कुमार को समझाने बुझाने का प्रयास किया।दामाद ने दहेज में स्कॉर्पियो की मांग की थीलेकिन मेरा दामाद दहेज में स्कॉर्पियो की मांग पर अड़ा रहा। इस बीच कई बार वीडियो कॉल करके हमारी बेटी के साथ मारपीट की जाती थी और हम लोगों को वीडियो कॉल दिखाए जाते थे। उन्होंने कहा कि इस बीच मेरी बेटी तंग आकर अपने मायके आ गई।लेकिन दामाद आयुष कुमार आकर मेरी बेटी बंधना कुमारी को वापस ले गया, 29 दिसंबर 2023 को पुन: मेरी बेटी के साथ मारपीट की गई तथा सुबह 7:00 बजे वीडियो कॉल पर इस वारदात को दिखाया गया। इसके बाद इसे पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।घटना की प्राथमिकी दर्ज करने के लिए मृतिका के पिता ने थाना में आवेदन पत्र दिया है। जिसमें पति आयुष कुमार, ननद पूजा कुमारी व आरती कुमारी को अभियुक्त बनाया गया है।
Related Articles
Comments
- No Comments...