(बोकारो)दिवाली की रात दर्जनों फुटपाथ दुकान जलकर राख
- 14-Nov-23 12:00 AM
- 0
- 0
बोकारो 14 नवंबर (आरएनएस)। बोकारो जिले के सेक्टर 9 थाना क्षेत्र के वैशाली मोड और सेक्टर 8 के एक कचरा गोदाम में लगी आग के कारण दर्जनों फुटपाथ दुकान जलकर राख हो गया।आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बीते रात्रि सेक्टर 9 थाना क्षेत्र के वैशाली मोड़ के पास फुटपाथ की दुकानों में आग लग गई । अग्निशमन दस्ता की पहुंचने से पहले दर्जनों दुकान जलकर राख हो गया। दुकान में लगी आग के कारण करोड़ों रुपए की सामग्री जल कर राख हो गया।इसी थाना क्षेत्र के सेक्टर 8 के पास एक कचरा गोदाम में रात्रि को ही आग लगी और वह कचरा गोदाम भी जलकर राख हो गया । अग्निशमन दस्ता पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Related Articles
Comments
- No Comments...