(बोकारो)दुंदीबाद स्थित मीट-मछली-मुर्गा दुकानदार झुग्गी-झोपड़ी वासी को हटाने के विरोध में कल किया जाएगा प्रदर्शन -कुमार राकेश
- 10-Dec-23 12:00 AM
- 0
- 0
बोकारो 10 दिसंबर (आरएनएस)। बोकारो हवाईअड्डा के आस-पास और दुंदीबाद स्थित मीट-मछली-मुर्गा दुकानदार झुग्गी-झोपड़ी वासी सह फुटपाथ दुकानदार महासंघ के वैनर तले 12 दिसंबर को अपनी मांगों के समर्थन में बोकारो समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन करेंगे। मंगलवार सुबह से इस दौरान यहां की सभी मीट दुकानें बंद रहेंगी। यह जानकारी महासंघ के संरक्षक सह आम आदमी पार्टी झारखंड के प्रदेश मीडिया सह प्रभारी कुमार राकेश ने दी है।उन्होंने बताया कि बोकारो हवाई अड्डा से हवाई सेवा के प्रारंभ होने से पूर्व जिला प्रशासन दुंदीबाद के आस-पास मीट दुकानों को हटाना चाहता है। दुकानदार हवाई सेवा के खिलाफ नहीं हैं। सिर्फ उचित स्थान पर पुनर्वास चाहते हैं। उन्होंने बताया कि महासंघ के अध्यक्ष श्रीभगवान सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में दुकानदार विरोध प्रदर्शन के बाद उपायुक्त बोकारो को मांगपत्र सौंपेंगे।
Related Articles
Comments
- No Comments...