(बोकारो)देश के तीन बड़े राज्यों में भाजपा की जीत पर भाजपाइयों ने मनाया जश्न

  • 03-Dec-23 12:00 AM

बोकारो 3 दिसंबर (आरएनएस)। देश के तीन बड़े राज्यों में भाजपा की जीत पर बोकारो विधानसभा में बोकारो विधायक कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया गया। कार्यकर्ता ने ढोल नगाड़ों अबीर गुलाल मिठाइयों साथ खुशी मनाई। आतिशबाजी कर जीत का जश्न मनाया।बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि जिस प्रकार 4 राज्यो मे 3 राज्यो मे बहुमत के साथ भारतीय जनता पार्टी की जीत हुई है, जनता ने मोदी की गारंटी पर बिस्वास किया। उससे साफ पता चलता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर प्रदेश की जनता का विश्वास दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है, लोग कहते हैं कि मोदी है, तो विकास की गारंटी है। जिस प्रकार कांग्रेसी नेताओं ने 70 सालों तक अंग्रेजों से भी अधिक लूटने का काम किया, उसे जनता अब समझ चुकी है। मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के चुनाव में जनता ने इशारा कर दिया कि देश की राजनीति की बागडोर 2024 में भी नरेंद्र भाई मोदी को दिया जाएगा। मोदी सरकार में अंतिम पायदान पर बैठे लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है, इस प्रकार अंबेडकर के सपनों को पूरा किया जा रहा है। मौके पर शशिभूषण ओझा,रोहितलाल सिंह, आरती राणा,संजय त्यागी,कमलेश राय,अशोक कुमार पप्पू,माथुर मंडल,महेन्द्रराय, सुनील गोस्वामी, श्याम मंडल,सुजीत चक्रवर्ती,मुकेश राय,पन्नालाल कांन्दू,विनय किशोर,टिंकू तापडिय़ा, बैधनाथ प्रसाद,अनिल सिंह, हरीश सिंह ,सनातन सिंह, ब्रज दुबे, जितेंद्र गोस्वामी, मन्तोष ठाकुर, सतेन्द्र कुमार, गोलू उपाध्याय,डाक्टर अशोक, प्रकाश प्रामाणिक, रंजीत वर्णवाल, मोहन गोराई, अशोक महतो, गौतम शर्मा, हरिपद गोप,विपिन ठाकुर, प्रकाश चटर्जी, सुबोध मंडल,सीमा शर्मा,सुनीता प्रसाद, उषा मिश्रा,नीतू सिंह,झन्तु दे,राजेश घोसाल, ऋषव राय,सुनील मोहन ठाकुर,राजू गुप्ता, पिंटू पाल, स्वदेश ख्वास,हरिपद गोप,आदि मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment