(बोकारो)देश में मोदी के गारंटी चल रही है पर विधायकों सांसदों की टिकट की कोई गारंटी नहीं-बिरंची नारायण
- 23-Dec-23 12:00 AM
- 0
- 0
बोकारो ,23 दिसंबर (आरएनएस)। देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी चल रही है पर टिकट किसको मिलेगा इसकी कोई गारंटी नहीं है गारंटी ना विधायक के गारंटी ना सांसद की कोई गारंटी है कोई भी कार्यकर्ता नहीं बोल सकता है कि मैं टिकट की दावेदारी कर सकता हूं बिरंची नारायण ने कहा कि हो सकता है आगामी 2024 चुनाव में मुझे विधायक की टिकट मिले या ना मिले इसकी कोई गारंटी नहीं है हम लोग सभी भाजपा पार्टी के एक कार्यकर्ता हैं भाजपा पार्टी के कमल फूल ही तय करता है की कौन सांसद या विधायक का चुनाव लड़ेगा , अगर हम बात करें तो बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने पत्रकारों को ऐसा स्टेटमेंट क्यों दिया क्या उनकी टिकट कटने वाली है या बीजेपी से बोकारो विधानसभा से कोई और प्रत्याशी अपना दावेदारी पेश कर सकते हैं, सूत्रों के हवाले से बीजेपी इस बार हर सांसद, विधायक का टिकट काट कर नए चेहरे को देने का विचार कर रही है अब देखते हैं कि बोकारो विधानसभा से भाजपा पार्टी से विधायक चुनाव के प्रत्याशी के रूप में किसको पार्टी टिकट देती है।
Related Articles
Comments
- No Comments...